डीएनए हिंदी: राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. वो पिछले कुछ दिनों से अपने पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) पर बेवफाई का आरोप लगा रही हैं और एक के बाद एक मीडिया में बयान देकर चर्चा में बनी हुई हैं. राखी ने चेतावनी दी थी कि जो उनके और आदिल के रिश्ते में आएगा उसे वो नहीं छोड़ेंगी. इसी बीच अब आदिल की गर्लफ्रेंड (Adil Khan girlfriend) की फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं जिसे देख लोग हैरान हैं. सोशल मीडिया यूजर्स राखी की इस सौतन के बारे में जानना चाहते हैं.
राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने बताया था कि आदिल उन्हें छोड़ कर चले गए हैं. राखी ने आदिल की गर्लफ्रेंड का नाम भी बता दिया है. राखी सावंत ने पति आदिल खान दुर्रानी पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था. राखी ने फिर आदिल खान की गर्लफ्रेंड के नाम का खुलासा किया और बताया कि उसका नाम तनु है. एक्ट्रेस ने कहा, 'शर्म करो तनु! तुमने मेरे पति को चुरा लिया. आपका रिश्ता कितने दिनों तक चलेगा? जब वो अपनी पत्नी का नहीं हो सका तो वो तुम्हारा क्या होगा.'
इसके बाद आदिल की गर्लफ्रेंड तनु को लेकर चर्चा तेज हो गई. इसी बीच उसकी फोटो भी वायरल होने लगी. राखी का कहना है कि जब वो मराठी बिग बॉस में थीं तभी आदिल का अफेयर तनु चंदेल नाम की लड़की के साथ शुरू हुआ था. राखी ने बताया कि तनु इंदौर से हैं और IIT से पास आउट हैं. राखी ने कहा कि तनु बॉलीवुड में पिछले 8 सालों से स्ट्रगल कर रही हैं और कुछ छोटे प्रोजेक्ट्स में भी नजर आई हैं.
ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant पर पति Adil Khan ने उठाया हाथ, दर्द सुनाते हुए बोलीं 'मेरा पिशाब हो गया'
ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant के खिलाफ हुए उनके भाई, पति Adil Durrani संग लड़ाई पर कह डाली ऐसी बात
हालांकि राखी ने साफ कर दिया है कि एक बार फिर उनका आदिल के साथ झगड़ा हो गया है और अब वो उनकी जिंदगी से जा चुके हैं. इससे पहले राखी के इल्जामों पर आदिल ने मीडिया के सामने कहा था कि 'राखी जो कहती हैं सही होगा'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rakhi Sawant: सामने आई राखी की सौतन की फोटो, आदिल दुर्रानी के साथ काफी क्लोज दिखीं मिस्ट्री गर्ल