डीएनए हिंदी: इंटरनेट सेंसेशन और ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन चर्चा में रहती हैं. इस साल की शुरुआत में पहले वो आदिल खान (Adil Khan) के साथ शादी और धर्म बदलने को लेकर सुर्खियों में रहीं. उसके बाद एक्ट्रेस ने आदिल पर कई गंभीर आरोप लगते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद आदिल को अरेस्ट कर लिया गया था. अब 6 महीने बाद आदिल जेल से बाहर आ गए हैं और आते ही उन्होंने धमकी दी है कि वो अब दुनियावालों के सामने सब कुछ बताने वाले हैं.
राखी सावंत ने कुछ महीनों पहले अपने पति आदिल खान पर घरेलू हिंसा जैसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें जेल के अंदर करवा दिया था. उन्होंने ये भी खुलासा किया था वो आदिल से तलाक लेने वाली हैं. अब आदिल खान काफी समय तक मैसूर स्थित जेल में रहने के बाद बाहर आ गए हैं. अब पपराजी से बात करते हुए आदिल ने कहा कि वो सबकुछ तय समय पर बताएंगे.
आदिल ने बताया कि वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जल्द ही सारा सच बताने वाले हैं. उन्होंने कहा 'मेरे साथ बहुत गलत हुआ है. मैं कुछ दिनों बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और सब कुछ बताऊंगा. अब कोई आकर मुझे जेल भिजवाकर पब्लिसिटी तो नहीं ले सकता है.'
ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant ने दुल्हन बनकर की ब्रेकअप पार्टी, जमकर किया डांस, लोग बोले 'तलाक के बाद फिर करेगी ये शादी'
आदिल खान ने आगे कहा 'मैं आपको बताऊंगा कि ये क्या, क्यों और किस वजह से हुआ था. मेरे साइड की प्रॉपर स्टोरी बताऊंगा. मैं बताऊंगा कि कैसे मुझे फ्रेम किया गया. राखी के साथ-साथ कुछ और लोग भी शामिल थे. पता चलेगा कि क्या-क्या हुआ था मेरे साथ. मुझे करोड़ों देने हैं या मेरे पास आने हैं.'
ये भी पढ़ें: Adil Khan Durrani: कौन हैं Rakhi Sawant के पति आदिल खान दुर्रानी, कैसे हुई पहली मुलाकात, यहां जानें सब कुछ
वीडियो को देख इतना तो साफ है कि आदिल राखी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. फिलहाल वो अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बताने वाले हैं ये तो वो ही जानें. फिलहाल इस वीडियो पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'सही में फंस गया ये बेचारा.' एक और यूजर ने लिखा 'तम्हें ये पहले सोचना चाहिए था वो पागल औरत है तुम्हें उसके बारे में सब पता होगा उसके साथ कोई नहीं टिक सकता कोई भी नहीं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जेल से बाहर आते ही आदिल खान ने सरेआम दी ये धमकी, वीडियो आया सामने