डीएनए हिंदी: राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने हाल ही में अपने पति आदिल खान (Adil Khan Durrani) पर मारपीट से लेकर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में उनकी पेशी हुई जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसी बीच एक्ट्रेस के रोज कई वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें वो अपने पति को लेकर नए नए खुलासे कर रही हैं. हाल ही में एक और वीडियो सामने आया है जिसमें राखी ने अपने पति पर गंभीर और चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं.

दरअसल ETimes की रिपोर्ट के मुताबिक, आदिल खान ने अपनी पत्नी राखी सावंत के न्यूड वीडियो बनाए थे और उन्हें पैसों के लिए बेच भी दिया था. पोर्टल से बात करते हुए राखी ने कहा, 'आदिल ने मेरे न्यूड वीडियो लिए और उन्हें लोगों को बेच दिया. इसके लिए साइबर क्राइम विभाग के साथ मेरा मामला चल रहा है.' राखी ने यह भी दावा किया कि आदिल ने उसके साथ धोखा किया है, तनु चंदेल के साथ शादी के बाद अफेयर रखा और वो दोनों शादी भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant के भाई ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोले 'पहले से शादीशुदा है Adil Khan, कई लड़कियों को किया बर्बाद'

वहीं इंस्टैंट बॉलीवुड पर शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक, राखी ने कोर्ट पहुंचने के दौरान मीडिया से बात की और कहा कि आदिल ने उनके साथ धोखा किया है. राखी ने कहा आदिल को जमानत नहीं मिलनी चाहिए. एक्ट्रेस ने कहा, 'आदिल ने मुझे टॉर्चर किया, मेरा ओटीपी ले के मेरे पैसे लिए. सभी सबूत पेश किए हैं मैंने.'

ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant के पति Adil Durrani के सपोर्ट में उतरीं Sherlyn Chopra, बोलीं 'कैसे फंस गया ये चक्कर में'

इसके अलावा राखी सावंत ने मीडिया के सामने ये बात कही थी कि आदिल उनका सारा पैसा ले गया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पति ने उनके साथ 1.50 करोड़ रुपये का घपला किया था जो उनकी खून पसीने की कमाई थी. एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें राखी कैमरे के पीछे रहकर आदिल से सवाल पूछ रही हैं कि वो उनके पैसे कब वापस करेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Rakhi Sawant allegation against her husband Adil Durrani claimed he recorded her nude video and sell for money
Short Title
'Adil ने मेरे न्यूड पैसों के लिए बेचे',
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rakhi Sawant Adil Khan राखी सावंत आदिल खान
Caption

Rakhi Sawant Adil Khan राखी सावंत आदिल खान

Date updated
Date published
Home Title

'Adil ने मेरे न्यूड पैसों के लिए बेचे', राखी सावंत ने अपने पति पर लगाया चौंकाने वाला इल्जाम