बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18) हाल ही में यानी कि 19 जनवरी को समाप्त हुआ है. फिनाले में करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने ट्रॉफी अपने नाम की है और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) दूसरे स्थान पर रहे थे. वहीं, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रजत दलाल (Rajat Dalal) ने तीसरा स्थान हासिल किया था. शो में इनके साथ ईशा सिंह(Eisha Singh) , शिल्पा शिरोड़कर (Shilpa Shirodkar) भी फिनाले तक पहुंची थीं. वहीं, रजत दलाल हाल ही में इन स्टार्स पर कमेंट करते हुए नजर आए हैं, जिसको लेकर वह विवादों में फंस गए हैं. रजत दलाल बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के पॉडकास्ट, फोडकास्ट विद एल्विश में दिखाई दिए हैं.
पॉडकास्ट की एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें रजत दलाल बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट की बेइज्जती करते हुए और बेकार कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं. क्लिप में एल्विश ईशा सिंह की एक तस्वीर रजत को दिखाते हैं और उसके बारे में एक लाइन बोलने के लिए कहते हैं. इसपर रजत कहते हैं, '' लोग ऐसी लड़कियों से शादी इसलिए करते हैं ताकि नौकरानी की जरूरत ना पड़े. बर्तन अच्छे से साफ कर लेती हैं ना.
Behen thi na @EishaSingh24?
— Keya (@KaleshiKanyaa) January 29, 2025
Show mein shayad samikaran ke liye. Par kya khud ki behen ke liye bhi aise bolega?
Ek vid dekha, jisme kisi aurat ke body ko lekar bol raha tha.
Sadak chaap gunda aisa nahi bolega toh kaun bolega?#KaranveerMehra #chumveerpic.twitter.com/dAf8dx5vLS
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Vivian Dsena और Rajat Dalal को कितनी मिली प्राइज मनी, जानें यहां
विवियन पर किया रजत ने ये कमेंट
वहीं, दूसरी क्लिप में एल्विश ने विवियन की फोटो दिखाई और इसके बाद रजत बोले, '' भाई को हॉलीवुड से बहुत ऑफर आ रहे हैं, ड्राइवर का, स्पॉट बॉय का. मुझे आजकल बहुत लोग पूछ रहे हैं कि विवियन भाई मिल नहीं रहे. विवियन अविनाश मिश्रा की पैंट में है. इस दौरान रजत इशारे से यह बात कहते हुए दिखते हैं.
#VivianDsena in his kindness and Nouran Aly Bhabhi being kind, did the blunder of considering this #RajatDalal as their Bhai. Zeher bhara hai dil mein pic.twitter.com/IUlHHoOqX9
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) January 30, 2025
वहीं, आखिर में जब शिल्पा शिरोडकर को लेकर रजत से पूछा गया तो उन्होंने कहा, '' मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि आपने कितने साल इंडस्ट्री में गुजारे हैं. मैंने आपसे नीच बंदा नहीं देखा है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: राशन दांव पर लगाकर टाइम गॉड बना ये कंटेस्टेंट, Rajat Dalal-Karan veer के बीच हुई हाथापाई
लोगों ने किया रजत को ट्रोल
रजत दलाल के इन कमेंट्स के बाद वायरल वीडियो पर लोग अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '' भाई ऑस्कर का हकदार है. साढ़े तीन महीने तक उसने शो में वाकई में गुल्लू की तरह का काम किया. भगवान का शुक्र है कि वह विनर नहीं बन सका. बाहर आने पर इसकी असली पर्सनैलिटी सामने आ गई है. घमंड रावण का भी टूटा था, तो ये कौन है. दूसरे यूजर ने लिखा, '' लड़कियों का मसीहा बन रहा था, सब दिखावा था. इस गुंडे को अपनी इमेज सुधारनी थी, पर कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं होगी एक और यूजर ने लिखा, '' सड़क छाप गुंडा. एक और यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, '' लोल...उसने खुद को बेनकाब कर दिया. जब उसने भगवान जाने किस कारण से शिल्पा को गालियां दीं.वह सिर्फ खुद बनकर रही थी और ये घटिया बन रहा था. बेशर्म गाली देने वाला और उसके फैंस भी उतने ही बेशर्म हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rajat dalal, Eisha Singh, Vivian Dsena.
Rajat Dalal ने Eisha Singh को बताया काम वाली बाई, तो Vivian पर कर डाला ऐसा कमेंट