श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है. वह अक्सर ही अपने शो के लिए चर्चा में बनी रहती हैं. इन सभी के अलावा श्वेता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब खबरों में छाई रहती हैं. सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस ने दो शादियां की हैं. पहली शादी उनकी राजा चौधरी (Raja Chaudhary) के साथ हुई थी और दूसरी शादी उनकी एक्टर अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) से हुई थी. हालांकि दोनों के साथ रिश्ता टूट गया. वहीं, अब राजा चौधरी ने श्वेता तिवारी पर कई आरोप लगाए हैं और इस बीच उन्होंने एलिमनी पर भी कुछ खुलासे किए हैं.
दरअसल, हाल ही में राजा चौधरी ने एलिमनी पर खुलासा किया है कि श्वेता और उनकी ज्वाइंट प्रॉपर्टी थी, लेकिन उसे बेटी की कस्टडी चाहिए ही थी. ऐसे में वह खुद सड़क पर नहीं रह सकते थे और इसलिए प्रॉपर्टी में अपना हिस्सा चाहिए थे. राजा ने आगे बताया कि उन्होंने और श्वेता ने कोर्ट मैरिज की थी, क्योंकि उस दौरान एक्ट्रेस के परिवार वाले राजी नहीं थे. लेकिन तलाक के बाद जब वह दूसरे के परिवार को साथ देखते थे तो उन्हें हमेशा बेटी पलक की याद आती है और पछतावा होता है.
यह भी पढ़ें- एथनिक अवतार में देखें श्वेता तिवारी की 10 खूबसूरत तस्वीरें, हो जाएंगे फिदा
राजा ने लगाए श्वेता पर आरोप
राजा ने अपने और श्वेता के बीच मनमुटाव को लेकर कहा कि वक्त देना कम हो गया था. चीजें बदल गई थीं, प्रायोरिटी बदल गई थीं. उसे मुझसे ज्यादा काम पसंद आने लगा था और इस तरह से धीरे-धीरे चीजें बिगड़ गई थीं और वह सलाहकारों के बहकावे में आ गई थी. इन सभी के अलावा राजा ने बताया कि घरेलू हिंसा की बातें फिजूल थीं. कोर्ट केस में बस उसे अच्छे से फॉलोअप मिला और मुझे विलेन बना दिया गया. जिन लोगों के साथ परिवार शुरू किया था, उन लोगों ने ही विलेन बना दिया था. सच्चाई क्या है, कौन जानता है.
यह भी पढ़ें- 'मेरी बेटी हर तीसरे लड़के को ....' Palak की डेटिंग रूमर्स पर ये क्या बोल गईं Shweta Tiwari
साल 2012 में हुआ था श्वेता-राजा का तलाक
आपको बता दें कि श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी संग शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चल पाया. एक्ट्रेस ने राजा पर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया था. 2012 में कपल ने तलाक ले लिया था. बता दें कि दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम पलक तिवारी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Shweta Tiwari, Raja Chaudhary
'वो सारी कमाई ले गई', Raja Chaudhary ने Shweta Tiwari पर लगाए आरोप, एलिमनी पर भी कही ये बात