गोविंदा की भांजी और टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना (Ragini Khanna) काफी समय से छोटे पर्दे से दूर हैं. 15 साल पहले टेलिकास्ट हुए टीवी शो ससुराल गेंदा फूल (Sasural Genda Phool) ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था. वो इसके बाद टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो गई थीं पर एक्ट्रेस छोटे पर्दे से दूर हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इसी टीवी शो को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने बताया कि टेलीविजन के लिए शूटिंग करते समय उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ा था.
रागिनी खन्ना ने हिंदी रश को दिए एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कई बातें की. उन्होंने बताया कि कैसे टीवी करते हुए उनकी मेंटल हेल्थ पर असर पड़ा था. रागिनी खन्ना ने बताया कि टीवी पर अपने शुरुआती दिनों में वो लगभग 17 से 18 घंटे रोज काम करती थीं. उन्होंने कहा 'आजकल, हर चैनल के पास एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट होते हैं, इसलिए अब कोई एक्टर नेटवर्क नहीं बदल सकता लेकिन जब मैं टीवी से जुड़ी, तो एक्सक्लूसिविटी जैसी कोई चीज नहीं थी. इसलिए, 24 दिन मेरे डेली सोप के लिए ब्लॉक थे, और बाकी 6 दिन झलक दिखला जा या इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज के लिए थे, इसलिए मैं महीने में 30 दिन काम करती थी.'
रागिनी ने कहा 'मैं 9-9 की शिफ्ट करती थी. उसके बाद अगर कोई अवॉर्ड शो, स्टार परिवार की कोई परफॉर्मेंस है तो उसकी रिहर्सल होती थी रात को 10:30 बजे से सुबह 4 बजे तक.'
ये भी पढ़ें: एक सुपरहिट शो देकर गायब हुई टीवी की ये एक्ट्रेस, अब धर्म-परिवर्तन को लेकर उठी बातें तो बता डाली सारी सच्चाई
रागिनी खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' से की थी. इसके बाद वो 'भास्कर भारती' में दिखीं. साल 2010 में वो ससुराल गेंदा फूल में नजर आईं जिसने उन्हें पॉपुलर कर दिया. रागिनी खन्ना भले ही छोटे पर्दे से दूर हैं पर वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
ये भी पढ़ें: टीवी के ये 11 एक्टर्स हैं बॉलीवुड सेलेब्स के रिश्तेदार
गोविंदा की भांजी हैं रागिनी
गोविंदा की तीन बहनें हैं जिनमें से एक हैं कामिनी खन्ना जो रागिनी की मां हैं. कामिनी एक राइटर, म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर, एंकर, डांसर और रेडियो जॉकी हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ragini Khanna
Govinda की भांजी को जिस शो से मिली पहचान, उसी के कारण मेंटल हेल्थ पर पड़ा था बुरा असर