डीएनए हिंदी: रिएलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) खत्म हो चुका है. इस सीजन के विनर बने हैं एमसी स्टैन (MC Stan). वहीं, ये बात तो खुद सलमान खान ने भी एक्सेप्ट की है कि भले ही प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) इस शो को जीत नहीं पाईं लेकिन वो इस सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक रही हैं. शो के प्रियंका कई वजहों से चर्चा में रहीं, जिनमें से एक उन्हें बड़ी फिल्मों को लेकर अफवाहें भी हैं. वहीं, अब जाकर इन सभी रिपोर्ट्स पर प्रियंका ने खुद रिएक्शन दिया है. उन्होंने बताया कि आखिरी फिल्मों और टीवी को लेकर उनका प्लान क्या है.

Priyanka ने Shah Rukh Khan, Salman Khan के ऑफर पर कही ये बात

प्रियंका चाहर चौधरी को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि उन्हें शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का ऑफर मिला है. यही नहीं सलमान खान ने भी अपने प्रोडक्शन हाउस की एक फिल्म के लिए प्रियंका को फाइनल कर लिया है. वहीं, हाल ही में ईटाम्स को दिए इंटरव्यू में प्रियंका ने इन रिपोर्ट्स पर सच्चाई बयां कि है.

ये भी पढ़ें- Priyanka Chahar Chaudhary ने Ullu App में किया था काम, इस वजह से बदलना पड़ा था असली नाम?

प्रियंका ने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा- 'मुझे शाहरुख खान सर की फिल्म को लेकर कोई आइडिया नहीं है क्योंकि मैं अभी बाहर आई हूं. सलमान खान सर ने मुझे शो के बाद मिलने को कहा है. मुझे लगता है अभी तक ऐसा कुछ नहीं है. मेरे लिए SRK और सलमान सर भगवान की तरह है लेकिन मुझे ऑफर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है'.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16: बाथरूम में थीं Saundarya Sharma जानबूझ कर घुस गए Shalin Bhanot, Tina Dutta ने खोला गंदा राज

Bollywood, TV Or Web Series?

वहीं, टीवी को लेकर उन्होंने कहा कि 'मुझे अगर फिल्में मिलीं भी तो भी मैं टीवी इंडस्ट्री नहीं छोडूंगी. मैं किसी भी मीडियम में ही सही बस काम करना चाहती हूं. मैंने अपने दिमाग में कोई कैटेगरी तो नहीं बनाई है. मुझे तो पसंद आएगा मैं वो काम करूंगी, चाहे वो कोई शो हो, फिल्म हो या वेब सीरीज'. वहीं, बिग बॉस की दीपिका पादुकोण कहे जाने पर प्रियंका ने रिएक्शन देते हुए कहा- 'ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि मुझे दीपिका पादुकोण कहा जा रहा है. वो एक खूबसूरती की मिसाल हैं. जो भी ऐसा सोचते हैं उन्हें शुक्रिया'.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Priyanka Chahar Choudhary doing Shah Rukh khan Salman Khan film after bigg boss 16 actress revealed truth
Short Title
Priyanka Choudhary को बिग बॉस के बाद मिली Shah Rukh, Salman Khan दो बड़ी फिल्में
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Priyanka Chahar Choudhary On Shah Rukh Khan, Salman Khan Offer
Caption

Priyanka Chahar Choudhary On Shah Rukh Khan, Salman Khan Offer: प्रिंयका चाहर चौधरी

Date updated
Date published
Home Title

प्रियंका चौधरी को बिग बॉस के बाद मिली SRK, सलमान खान दो बड़ी फिल्में? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई