डीएनए हिंदी: Web Series: आज के दौर में जहां मनोरंजन को लेकर कई तरह के प्लेटफॉर्म मौजूद हैं. वहां कंटेंट को लेकर भी कॉम्पटीशन होना लाजमी है. फिल्म हो या टीवी सीरीज हर जगह एक ही सूत्र लागू होता है - द कंटेंट इज किंग! आज के वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म दर्शकों के लिए मनोरंजन का वन स्टॉप डेस्टिनेशन बन गया है. यहां आए दिनों फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज भी रिलीज होती रहती हैं. चंद वेब सीरीज रिलीज से पहले काफी चर्चा में रहती हैं, मसलन उनका प्रमोशन और बड़े स्टार्स की मौजूदगी. ये चीजें किसी भी वेब सीरीज को दर्शकों के लाइमलाइट में लाने के लिए काफी हैं. मगर इन दिनों कई ऐसी वेब सीरीज आईं जो गुपचुप तरीके से रिलीज हुईं मगर जैसी खत्म हुईं, लोग उनके दूसरे सीजन के आने का इंतजार करने लगे. इन वेब सीरीज को रिलीज से पहले अंडररेटेड माना गया, लेकिन जब रिलीज हुई तो दर्शकों में इसका क्रेज देखने लायक था.
आइए एक नजर उन वेब सीरीज पर डालते हैं जो गुपचुप तरीके से रिलीज हुई मगर बाद में उनका क्रेज लोगों के सिर चढ़ कर बोला...
ये भी पढ़ें - सालों से लोगों को एंटरटेन करते आ रहे हैं ये टीवी शो, एक ने तो पूरे कर लिए हैं 3,792 एपिसोड
पंचायत
टीवीएफ फैक्ट्री की शानदार हिट सीरीज 'पंचायत' (Panchayat) के पहले सीजन के दौरान कोई हो-हल्ला नहीं था. मगर अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई इस सीरीज ने अपनी शानदार कॉमेडी पंच लोगों को हंसाया. दीपक कुमार मिश्रा की तरफ से डायरेक्ट कई यह सीरीज आपको फुलेरा नाम के आकर्षक काल्पनिक गांव में ले जाती है, जहां जीवन अपनी गति से चलता है. इस सीरीज के किरादारों को लोग खुद से रिलेट करते हैं, इस वजह यह सीरीज लोगों को काफी पसंद आई.
गुल्लक
अब अपने तीसरे सीजन में गुल्लक वेब सीरीज मिश्रा परिवार की एक मजेदार कहानी के जरिए वापस आई है. उत्तर भारत में पले-बढ़े किसी भी शख्स के लिए टीवीएफ की इस वेब सीरीज में एंटरटेनमेंट के कई पंच हैं. इसमें ग्रे का कई शेड्स नहीं हैं. गुल्लक सामान्य मध्यम वर्ग के लोगों के सांसारिक जीवन के कुछ खास पलों के साथ आती हैं. पहले सीजन के वक्त इस सीरीज के बारे में लोगों को ज्यादा पता नहीं था. मगर अब यह सीरीज फैंस की पसंद बन गई है.
असुर
इस ओटीटी रिलीज ने वेब शो की दुनिया में अरशद वारसी की शुरुआत की. सीरीज में एक सीबीआई अधिकारी और एक सीरियल किलर के बीच लुका छिपी का खेल जारी रहा. सीरीज की कहानी भारतीय पौराणिक कथाओं की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो पूरी वेब सीरीज को और भी दिलचस्प बनाती है. अब सीरीज का दूसरा सीजन भी रिलीज कर दिया है.
बोस - डेड ऑर अलाइव
राजकुमार राव ने इस सीरीज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भूमिका निभाई हैं. इस सीरीज में राजकुमार राव की शानदार एक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा. अनुज धर की किताब, इंडियाज बिगेस्ट कवर-अप पर आधारित यह शो जितना मनोरंजक है, उतना ही अच्छे से फिल्माया गया है. नेताजी की विचारधाराओं को सीरीज में अच्छे से दिखाया गया है. ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ नेताजी की भावनाओं को यह सीरीज बखूबी पेश करने की कोशिश करती है.
ये भी पढ़ें - Salman Khan को हायर करने गए Ashneer Grover को मिला था जवाब - भिंडी खरीदने आए हो क्या?
माई
इस सीरीज को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. हालांकि, टेलीविजन स्टार साक्षी तंवर ने वेब सीरीज में बखूबी काम किया. सीरीज की कहानी एक ऐसी मां की है जो अपने बेटे की हत्या का बदला लेना चाहती है. पूरी सीरीज शानदार ट्विस्ट और टर्न से भरी है, इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

Web Series
रिलीज से पहले इन सीरीज को नहीं मिला था भाव, जानें कैसे मचाया तहलका