डीएनए हिंदी: टीवी से लेकर कई फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस नीलू कोहली (Nilu Kohli) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पिछले महीने एक्ट्रेस के पति हरमिंदर सिंह (Nilu Kohli husband Harminder Singh) का निधन हो गया था. पति के यूं अचानक चले जाने से एक्ट्रेस काफी सदमे में हैं. अब कई दिनों बाद उन्होंने अपने पति के आकस्मिक निधन पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि इस हादसे ने उनके परिवार को किस तरह से प्रभावित किया. साथ ही नीलू ने अपने पति के आखिरी शब्दों (Nilu Kohli husband last words) के बारे में भी बात की. 

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में नीलू कोहली ने अपने पति के निधन के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि बीते ये कुछ दिन उनके और उनके परिवार के लिए कितने मुश्किल भरे रहे हैं. नीलू ने कहा 'दिल में दर्द क्या है, ये वास्तव में शारीरिक दर्द है.' उन्होंने बताया कि इस हादसे ने उनके परिवार को कैसे प्रभावित किया. 

नीलू ने कहा, 'जब कोई बीमारी के बाद जाता है तो किसी न किसी तरह की तैयारी होती है. मुझे नहीं पता था कि मुझे क्या करना है. मैं और मेरे बच्चे बारी-बारी से टूट पड़े. मेरा बेटा रातों-रात घर का आदमी बन गया.'

ये भी पढ़ें: Nilu Kohli: 'छोटी सरदारनी' फेम एक्ट्रेस के पति का निधन, घर के बाथरूम में मिली लाश

ये थे पति के आखिरी शब्द

नीलू कोहली ने अपने पति के आखिरी शब्दों के बारे में बताया. उन्होंने कहा 'ढाई बजे उन्होंने मुझे फोन किया था, मैं पूजा के लिए तैयार हो रही थी और बेटी भी लेट थी. उस वक्त मैं बहुत जल्दी में थी और मैंने उन्हें कहा कि मैं आपसे बाद में बात करती हूं. यह मेरे उनके लिए आखिरी शब्द थे.'

ये भी पढ़ें: पति के निधन के बाद Ketki Dave ने कही मन की बात, बोलीं- जिंदगी अब पहले जैसे नहीं रहेगी

24 मार्च को हुआ था निधन 

नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह कोहली का निधन पिछले महीने यानी 24 मार्च को हुआ था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस के पति स्वस्थ थे लेकिन गुरुद्वारे से लौटने के बाद वो अपने बाथरूम में बेहोश हो गए और उस वक्त सिर्फ एक हाउस हेल्प मौजूद थी. जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जा सका, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Nilu Kohli shares husband Harminder Singh Kohli last words breaking down sudden demise affected her family
Short Title
Nilu Kohli: पति के निधन से टूट गईं नीलू कोहली
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nilu Kohli husband demise
Caption

Nilu Kohli husband demise

Date updated
Date published
Home Title

Nilu Kohli: पति के निधन से टूट गईं नीलू कोहली, बयां किया दर्द, आखिरी शब्दों को बताकर हुईं भावुक