डीएनए हिंदी: सिंगर नेहा भसीन (Neha Bhasin) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने लुक्स और आउटफिट को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम (Neha Bhasin Instagram) पर अपनी हॉट और सिजलिंग फोटोज शेयर करती रहती हैं जिसे देख फैंस तो उनकी तारीफ करते हैं पर कई लोग उन्हें ट्रोल कर देते हैं. लोग उन्हें लेडी गागा की सस्ती कॉपी से लेकर पॉर्न स्टार (Neha Bhasin called Pornstar) तक कहते हैं. नेहा ने अब इन सब ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है.
बिग बॉस 14 में नजर आ चुकीं सिंगर नेहा भसीन काफी समय से अपने बोल्ड फैशन चॉइस को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. इस कारण उन्हें काफी ट्रोलिंग और बैकलैश का शिकार होना पड़ा है. कुछ लोगों ने तो उनकी तुलना पोर्नस्टार से भी कर दी. हाल ही में एक इंटरव्यू में नेहा ने बताया कि वो कैसे इन निगेटिव कमेंट और ट्रोल से निपटती हैं.
ये भी पढ़ें: Neha Bhasin ने पहनी रिवीलिंग ड्रेस, लुक देख लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक, बोले 'Lady Gaga की सस्ती कॉपी'
पॉर्नस्टार से तुलना किए जाने के बारे में बात करते हुए नेहा ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, कि वो एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों का सम्मान करती हैं, क्योंकि वो समाज के किसी भी पाखंड के पीछे नहीं छिपते हैं. उन्होंने आगे कहा, 'मुझे कुछ भी कहलाए जाने का बुरा नहीं लगता क्योंकि किसी के बोलने से मैं वो होती नहीं हूं. अगर कोई मुझे पॉर्नस्टार कहता है, तो मैं पॉर्नस्टार नहीं बनने जा रही हूं. मैं नेहा भसीन बनी रहूंगी.'
ये भी पढ़ें: Neha Bhasin: 'ऐसे मत घूमो, गाना भी गा लिया करो,' Bikini में सिंगर ने पोस्ट की फोटो, लोगों ने जमकर किया ट्रोल
नेहा भसीन ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट गाने गाए हैं. वो अपने गानों के अलावा अपने हॉट लुक्स को लेकर भी चर्चा में रही हैं. नेहा ने मेरे ब्रदर की दुल्हन, गुंडे, नीरजा, सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी कई फिल्मों के हिट सॉन्ग में अपनी आवाज दी है. वहीं उनका गाया सॉन्ग जग घूमेया काफी हिट रहा और इसे कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Neha Bhasin: रिवीलिंग कपड़े पहनने पर लोग कहते हैं एडल्ट स्टार, ट्रोल होने पर यूं किया रिएक्ट