इंडियाज गॉट लेटेंट (Indias Got Latent) को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. समय रैना (Samay Raina) के इस शो में फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) ने विवादित बयान दे दिया जिसके बाद शो और इससे जुड़े सभी लोग मुसीबत में पड़ गए हैं. ये विवाद खत्म भी नहीं हुआ था कि मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो हफ्ता वसूली पर मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है.
दरअसल कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के खिलाफ अमित सचदेवा नाम के एक वकील ने शिकायत दर्ज कराई है. इसके बारे में उन्होंने खुद एक्स पर शेयर किया है. उन्होंने नई दिल्ली पुलिस को ई-मेल भेजा है और कॉमेडियन पर अश्लीलता फैलाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के साथ सांस्कृतिक मूल्यों के उल्लंघन और समाज और युवा दिमाग को प्रदूषित करने के आरोप लगाया है.
उन्होंने लिखा कि शो हफ्ता वसूली, जो जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा, उसमें मुनव्वर ने कई धर्मों का अपमान किया है. साथ ही युवा पीढ़ी पर बुरा असर डालने वाली बातें कही हैं. मुनव्वर फारूकी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 299 और 353 के तहत FIR दर्ज करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: Munawar Faruqui ने उड़ाया रनवीर अल्लाहाबादिया का मजाक, Elvish Yadav पर भी कसा तंज, Video वायरल
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब मुनव्वर फारूकी विवादों में घिरे हों. उनका विवादों से पुराना नाता रहा है. वहीं बीते दिनों स्टैंड-अप कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पर अल्लाहबादिया उर्फ बीयरबाइसेप्स पर कटाक्ष किया है जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा था.
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav को मिली जान से मारने की धमकी, Munawar Faruqui से जुड़ा है मामला
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Munawar Faruqui मुनव्वर फारुकी
Samay-Ranveer के बाद अब मुनव्वर फारूकी ने भी कहा कुछ ऐसा, दर्ज होगी FIR!