डीएनए हिंदी: 'मैं नहीं तो कौन बे...' अपने रैप से पूरे भारत में धमाल मचाने वालीं रैपर सृष्टि तावड़े (Shrushti Tawade) आज बड़ा चेहरा बन चुकी हैं. MTV Hustle 2.0 शो की कंटेस्टेंट बन सृष्टि ने घर-घर अपनी पहचान बनाई. वे भले ही शो की ट्रॉफी ना जीत पाई हों लेकिन अपने एक से बढ़कर एक रैप के चलते लाखों लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहीं. वहीं, रैप से अलग रैपर इस वक्त किसी और वजह को लेकर ही सुर्खियों में आ गई हैं. सृष्टि तावड़े ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू के दौरान खुद को लेकर एक चौंका देने वाला खुलासा किया है.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में रैपर न्यूज चैनल आजतक के एक शो का हिस्सा बनने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया. सृष्टि तावड़े ने बताया कि 4 साल की उम्र में मेड ने उनका शारीरिक शोषण क‍िया था. रैपर ने उन दिनों को याद करते हुए कहा, 'जब चार साल की थी, तब मेरे मम्मी-पापा ने घर पर एक मेड रखी थी. पेरेंट्स वर्किंग थे इसलिए वो मेड ही सारे काम देखती थी लेकिन फिर एक दिन मुझे पता चला कि उस मेड का हमारे किसी जानने वाले के साथ अफेयर है. बस तभी से उसने मुझे मारना शुरू कर दिया.'

यह भी पढ़ें- Srushti Tawade: अच्छे दिन से लेकर Nepotism तक, MTV Hustle से पहले चर्चा में रहे सृष्टि के ये Rap Videos

रैपर ने कहा, 'वो मुझे डराती थी और किसी को ये बात ना बताने की धमकी भी देती थी. बाद में वो अफेयर वाला मुद्दा खत्म भी हो गया लेकिन तब तक उसे मुझे मारने में मजा आने लगा था. वो हर दिन मुझे मारने के अलग-अलग तरीके निकालती थी. बहुत टॉर्चर करती थी. उसने तीन साल तक मेरा शोषण किया.'

सृष्टि तावड़े ने आगे बताया कि उनका बचपन किसी बुरे सपने से कम नहीं था. एक ओर जहां मेड उनके साथ ऐसा बर्ताव करती थी तो वहीं, दूसरी ओर स्कूल में भी उनके साथ बुरा बर्ताव किया जाता था. रैपर ने कहा, 'मेरा कोई दोस्त नहीं था और कोई बनना भी नहीं चाहता था. एक बार तो मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने मुझे बुरी तरह तोड़ दिया.' एक किस्से को याद कर सृष्टि कहती हैं, 'बचपन में हम सब अपनी स्क्रैपबुक पर अपने मन की बात लिखा करते थे. उस वक्त मैंने एक दोस्त की स्क्रैपबुक पर पढ़ा था कि उसे मुझसे बात करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. तब मुझे ये बात बहुत चुभी थी. उस वजह से कई सालों तक मेरा आत्म विश्वास हिल गया था.'

यह भी पढ़ें- Badshah जिंदगी में नए प्यार ने दी दस्तक, इस पंजाबी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं रैपर!

कौन हैं सृष्टि तावड़े?
सृष्टि का जन्म मुंबई में हुआ है. उन्हें शुरू से ही रैप म्यूजिक से प्यार था. हसल 2.O में आने से पहले सृष्टि एक कंटेंट राइटर के तौर पर नौकरी किया करती थीं. हालांकि, आज अपने टैलेंट के दम पर रैपर एक अलग ही मुकाम पर हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
MTV Hustle Fame Srushti Tawade shocking revelation rapper physically abused maid torture for 3 years
Short Title
Shrushti Tawade: 'बुरी तरह पीटती थी मेड, 3 साल तक किया शोषण'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सृष्टि तावड़े (Shrushti Tawade)
Date updated
Date published
Home Title

Shrushti Tawade: 'बुरी तरह पीटती थी मेड, 3 साल तक किया शोषण', 'मैं नहीं तो कौन बे' गाने वाली रैपर ने सुनाई दर्दभरी कहानी