डीएनए हिंदी: टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया (Aashka Goradia) के लिए इस साल का मदर्स डे (Mother's Day) काफी खास है. उन्होंने आज इस खास मौके पर अपनी पहली प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है. आशका ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए घोषणा की. इस साल नवंबर में वो अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं. इस खबर के सामने आने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है.
आशका गोराडिया ने हाल ही में एक खास वीडियो शेयर है. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा 'इस मदर्स डे पर यह और भी खास हो जाता है! हमारा परिवार और हमारा अभ्यास इस नवंबर 1 तक बढ़ता है! बीच बेबी रास्ते में है! एबी का बेबी, बेबी गोगो, 14 सप्ताह की गर्भवती, परिवार होने वाले माता-पिता, मदर्स डे और हैप्पी मदर्स डे.'
ये भी पढ़ें: Gauahar Khan: पहली बार बेटे के साथ नजर आईं गौहर, लाडले को सीने से लगाकर दिए पैप्स को पोज
उनके पोस्ट पर सेलेब्स से लेकर फैंस कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं. सुरभि ज्योति, किश्वर मर्चेंट, जूही परमार और अदा खान जैसे कई सेलेब्स ने होने वाले माता-पिता को बधाई दी. वहीं स्मृति ईरानी ने भी कमेंट कर उनपर प्यार जताया. फैंस को अब बच्चे का इंतजार है.
ये भी पढ़ें: Balika Vadhu फेम Neha Marda शादी के 11 साल बाद बनीं मां, बेटी के साथ पहली फोटो की शेयर
आशका गोराडिया 'कुसुम' और 'नागिन 2' जैसे फेमस टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने 2017 में अपने अमेरिकन मंगेतर ब्रेंट गोबले से शादी कर ली थी. आशका और ब्रेंट की मुलाकात अमेरिका में हुई थी जिसके बाद दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया. अब शादी के 6 साल बाद वो अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रही हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mother's Day पर टीवी की इस एक्ट्रेस ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान, इस महीने कर सकते हैं