बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) शुरुआत से ही काफी सुर्खियों में रहा है. इस सीजन का हर कंटेस्टेंट आए दिन चर्चा में रहता है. अब शो अपने फिनाले के करीब भी पहुंच रहा है. इसी बीच उस कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है जिसे इस साल गूगल (most searched bigg boss 18 on Google) पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया. वो कोई और नहीं बल्कि शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट रहे दिग्विजय राठी (Digvijay Singh Rathee) हैं.
कुछ समय पहले बिग बॉस 18 से दिग्विजय राठी बाहर हो गए थे. उनका बाहर आने के बाद उनके फैंस काफी निराश थे और उनकी वापसी की मांग कर रहे थे. वहीं दिग्विजय भी अपने एलिमिनेशन से काफी दुखी थी. एलिमिनेट होने के बाद दिग्विजय ने बिग बॉस से जुड़े अपने सारे पोस्ट सोशल मीडिया से हटा दिए थे. हालांकि उनकी पॉपुलैरिटी बाकी कंटेस्टेंट से काफी ज्यादा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिग्विजय इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: राशन दांव पर लगाकर टाइम गॉड बना ये कंटेस्टेंट, Rajat Dalal-Karan veer के बीच हुई हाथापाई
कौन हैं Digvijay Singh Rathee?
स्प्लिट्सविला 15 फेम दिग्विजय सिंह राठी ने बिग बॉस 18 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. शो में जाने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर राठी के 1.3 मिलियन फॉलोवर्स थे जो अब 2 मिलियन के करीब हो गए हैं. स्प्लिट्सविला 15 के अलावा वो एमटीवी रोडीज 19 का हिस्सा भी रह चुके हैं. इसी शो के बाद से उन्हें ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी.
ये भी पढ़ें: कशिश कपूर ही नहीं, इन बिग बॉस कंटेस्टेंट पर बुरी तरह भड़क चुके हैं सलमान खान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
2024 में Bigg Boss 18 के इस कंटेस्टेंट को गूगल पर सबसे ज्यादा किया गया सर्च, नाम जान लगेग झटका