डीएनए हिंदी: टीवी की दुनिया से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुके एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं. मोहित की शादी को लेकर एक अलग ही विवाद छिड़ा हुआ है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वाइफ अदिति शर्मा की फोटोज डिलीट कीं तो इसे लेकर कई सवाल खड़े कर दिए गए. खबरें आईं कि फेमस स्टार अपनी शादी की पहली सालगिरह से पहले ही पत्नी से अलग होने वाले हैं. इन सब खबरों के बीच एक्टर का रिएक्शन भी सामने आया. मोहित रैना ने तलाक की खबरों को 'बेसलेस' बताया. अब एक्टर ने फैंस के कुछ और सवालों का भी जवाब दिया है. 

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 'देवों के देव महादेव' फेम एक्टर ने इसी साल 1 जनवरी को अदिति शर्मा के साथ सीक्रेट वेडिंग की थी. शादी की सभी रस्में बेहद निजी तरीके से की गईं. इसके बाद एक्टर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने बड़े दिन की कुछ फोटोज शेयर कीं तो वो तेजी से वायरल हो गईं. उस समय मोहित रैना की शादी की इन तस्वीरों को देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया था. फोटोज के साथ ही एक्टर ने बताया था कि वे अदिती के साथ बंधन में बंध कर अपने नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं जिसके बाद दोनों की इस जोड़ी को फैंस का खूब प्यार भी मिला. हालांकि, अब हाल ही में एक्टर ने अपनी शादी की उन सारी तस्वीरों को डिलीड कर दिया. इतना ही नहीं, एक्टर ने पत्नी के साथ अपनी पहली होली की फोटो भी सोशल मीडिया अकाउंट से हटा दी. इसे लेकर दोनों के रिश्ते में अनबन को लेकर कयास लगाए जाने लगे. 

यह भी पढ़ें- Urfi Javed पर चढ़ा Besharm Rang का बुखार, Sexy ड्रेस पहनकर किया ऐसा काम कि भड़क गए 'दुनिया वाले'

कहा गया कि मोहित रैना और अदिति शर्मा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों अब तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग होने वाले हैं. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि खुद एक्टर को इसे लेकर जवाब देना पड़ा. ई टाइम्स से बातचीत करते हुए मोहित ने पत्नी संग तलाक की अफवाहों को पूरी तरह से बेसलेस बताया. एक्टर ने कहा, 'ये क्या बकवास है? हम दोनों अपनी पहली मैरिज एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए हिमाचल प्रदेश आए हुए हैं. फिर ऐसी खबर क्यों? ये अफवाहें बेसलेस हैं. मैं अभी हिमाचल प्रदेश में हूं, हमारी शादी की पहली सालगिरह मना रहा हूं.'

एक्टर के इस रिएक्शन के बाद जहां कुछ फैंस खुश दिखे तो वहीं, कइयों ने इसे लेकर भी सवाल खड़े कर दिए. ऐसे लोगों का कहना था कि जब दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है तो फिर एक्टर ने वाइफ को अनफॉलो क्यों किया? इसके अलावा फैंस ने एक्टर से वेडिंग फोटोज डिलीट करने को लेकर भी सवाल पूछे. 

यह भी पढ़ें- Gauahar Khan बनने वाली हैं मां, पति Zaid Darbar के साथ क्यूट वीडियो में यूं दी खुशखबरी

अब इसे लेकर भी मोहित रैना ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि ये सब शुरू कैसे हुआ. एक ऑनलाइन पोर्टल ने सबसे पहले इस बारे में लिखा था लेकिन मुझे लगा नहीं था कि ये इतना बड़ा हो जाएगा. क्योंकि इन सब बातों में कोई सच्चाई नहीं है. मेरी और अदिति की शादीशुदा लाइफ खुशहाल है.'

लोगों के सवाल को लेकर एक्टर ने कहा, 'सभी शादी की तस्वीरें मौजूद हैं. रही बात फॉलो ना करने की तो अदिति इंडस्ट्री से नहीं है. वो खुद बिना वजह अटेंशन नहीं चाहती है. हम दोनों ही अपनी लाइफ तो बहुत निजी रखना पसंद करते हैं. अभी इतना कह सकता हूं कि हम दोनों साथ हैं और खुश है. मैं इस बारे मैं और भी बात करता लेकिन अभी हम हिमाचल में शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं और मैं इस पल को खराब नहीं करना चाहता.'

यह भी पढ़ें- मंगनी के बाद भी हर लड़की को I Love You बोलते थे Sajid Khan, खुद कहा-मेरा कैरेक्टर ढीला था

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mohit Raina divorce rumours Devon Ke Dev Mahadev actor reveals why he unfollow wife aditi sharma
Short Title
Mohit Raina: 'जब सब ठीक है तो अनफॉलो क्यों किया', मोहित रैना ने दिया जवाब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mohit Raina ने तलाक को लेकर तोड़ी चुप्पी
Date updated
Date published
Home Title

Mohit Raina: 'जब सब ठीक है तो अनफॉलो क्यों किया', लोगों के सवालों से परेशान हुए एक्टर, दिया ऐसा जवाब