डीएनए हिंदी: जाने माने एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जादू चलाने के बाद फिल्मीं दुनिया में भी धमाल मचाने वाले मोहित इस वक्त प्रोफेशनल लाइफ से अलग अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में एक्टर को लेकर खबरें आईं कि उनकी लव लाइफ कुछ ठीक नहीं चल रही है. इतना ही नहीं, कहा तो यहां तक गया कि एक्टर अपनी शादी की पहली सालगिरह से पहले ही पत्नी से अलग होने वाले हैं. अब इन खबरों को लेकर मोहित रैना का जवाब सामने आया है.
तलाक की खबरों को लेकर क्या बोले Mohit Raina?
मामले को लेकर ई टाइम्स से बातचीत करते हुए मोहित ने पत्नी अदिति शर्मा संग तलाक की अफवाहों को पूरी तरह से बेसलेस बताया. एक्टर ने कहा, 'ये क्या बकवास है? हम दोनों अपनी पहली मैरिज एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए हिमाचल प्रदेश आए हुए हैं. फिर ऐसी खबर क्यों? ये अफवाहें बेसलेस हैं. मैं अभी हिमाचल प्रदेश में हूं, हमारी शादी की पहली सालगिरह मना रहा हूं.'
यह भी पढ़ें- Malaika Arora ने पहले बहन को किया बेइज्जत, अब टूटा Amrita का सब्र तो मच गया हंगामा
क्यों उठी अफवाह?
दरअसल, 'देवों के देव महादेव' फेम एक्टर ने 1 जनवरी 2022 को हुई अपनी सरप्राइज वेडिंग से हर किसी को हैरान कर दिया था. इसके बाद एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक अपनी शादी की कई फोटोज शेयर की थीं. इन फोटोज में कपल एक साथ काफी खुश नजर आया. हालांकि, अब कुछ ही दिन पहले एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी शादी की सारी फोटोज डिलीट कर दीं. इतना ही नहीं, मोहित ने सोशल मीडिया अकाउंट से पत्नी के साथ अपनी पहली होली की फोटोज भी हटा दीं. इसके चलते दोनों के रिश्ते में अनबन को लेकर कयास लगाए जाने लगे. कहा गया कि मोहित जल्द ही अपनी पत्नी से तलाक लेने वाले हैं. हालांकि, अब उनके रिएक्शन ने फैंस को खुश करते हुए इन सभी अफवाहों को जड़ से उखाड़ फैंका है.
यह भी पढ़ें- Urfi Javed को रेप की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, पुलिस को बताया क्यों भेजे थे आपत्तिजनक WhatsApp मैसेज
जानकारी के अनुसार, अदिति के साथ मोहित ने लव मैरिज की थी. एक्टर की वाइफ शोबिज की दुनिया से ना होकर टेक्नीकल बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी और फिर देखते ही देखते मोहित और अदिति एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mohit Raina: फर्स्ट मैरिज एनिवर्सरी से पहले ही तलाक की खबरों को लेकर मोहित रैना ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है रिश्ते का सच