डीएनए हिंदी: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का हिस्सा बनकर एमसी स्टैन (MC Stan) की पॉपुलैरिटी में और इजाफा हो गया है. रैपर ने बीबी 16 की ट्रॉफी को अपने नाम किया था. शो खत्म होने के बाद फिल्ममेकर फराह खान (Farah Khan) ने बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स के लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में फराह खान की खास दोस्त और इंडिया की मशहूर टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने भी शिकरत की. वहीं, अब सानिया मिर्जा और एमसी स्टैन को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसके बारे में सुनकर फैंस दंग रह गए हैं. 

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि फराह खान की पार्टी में हुई मुलाकात के बाद से एमसी स्टैन और सानिया मिर्जा का रिश्ता और भी गहरा हो गया है. रैपर सानिया मिर्जा को अपनी बड़ी बहन मानते हैं और उन्हें 'आपा' कहकर बुलाते हैं. इस बीच सानिया ने स्टैन को दो शानदार गिफ्ट्स दिए हैं. इन गिफ्ट्स में एक जोड़ी जूते और एक गॉगल्स शामिल हैं. रैपर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की इस बात की जानकारी दी है. 

यह भी पढ़ें: MC Stan: करणी सेना यूथ के प्रेसिडेंट ने दी रैपर को वार्निंग, बोले 'बात नहीं मानी तो भुगतना पड़ेगा अंजाम'

वहीं, टेनिस प्लेयर द्वारा गिफ्ट किए गए इन जूतों और गॉगल्स की कीमत जानकर अब फैंस के होश उड़ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सानिया ने एमसी स्टैन को जो जूते दिए हैं वह 91 हजार के हैं. इसके अलावा गॉगल्स की कीमत करीब 30 हजार रुपये बताई जा रही है. स्टैन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दोनों तोहफों की एक फोटो शेयर की है. इस स्टोरी के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'तेरा घर जाएगा इसमें'. साथ ही रैपर ने इसके लिए सानिया मिर्जा को 'आपा' बताते हुए थैंक्यू भी कहा है.

यहां देखें एमसी स्टैन की स्टोरी-

MC Stan

गौरतलब है कि बिग बॉस 16 का विनर बनने के बाद से ही एमसी स्टैन लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. रैपर इन दिनों अलग-अलग जगहों पर अपने लाइव शोज को लेकर बिजी हैं.

यह भी पढ़ें- सेल्फी लेने आए शख्स पर भड़के MC Stan, हो गई मारपीट, कैमरे में कैद हुआ पूरा मंजर, Video वायरल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
MC Stan receives Branded Shoes And Goggles worth Rs 1 lakh 21 thousands from Sania Mirza See photo
Short Title
Sania Mirza ने MC Stan को गिफ्ट किए इतने महंगे जूते
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sania Mirza-MC Stan
Date updated
Date published
Home Title

Sania Mirza ने MC Stan को गिफ्ट किए इतने महंगे जूते, रैपर बोले 'तेरा घर जाएगा इसमें'