डीएनए हिंदी: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का विनर बनने के बाद से ही रैपर एमसी स्टैन (MC Stan) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. स्टैन इन दिनों कई जगहों पर अपने लाइव शोज को लेकर बिजी हैं. हाल ही में इन्हीं इवेंट्स से जुड़ी एक खबर ने रैपर के फैंस को परेशान भी कर दिया था. हुआ यूं कि स्टैन इंदौर में एक लाइव कॉन्सर्ट करने पहुंचे थे. तभी स्टैज पर पहुंचर करणी सेना के कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया. वहीं, अब करणी सेना यूथ के प्रेसिडेंट भगवत सिंह बलोट ने रैपर को चेतावनी दे डाली है. 

क्या है पूरा मामला?
मामला बीते 17 मार्च का है. इस दिन रैपर का इंदौर में एक लाइव शो था. इस मौके पर हजारों की भीड़ अपने चहेते स्टार की एक झलक पाने के लिए पहुंची थीं. हालांकि, तभी करणी सेना ने जमकर हंगामा कर दिया. कहा गया कि करणी सेना, एमसी स्टैन के गानों में खुलेआम गाली-गलौज और महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई करने के खिलाफ है. इसके साथ ही आरोप है कि स्टैन अपने रैप सॉन्ग्स में ड्रग्स को प्रमोट करते हैं जिससे यूथ पर गलत प्रभाव पड़ रहा है. 

यह भी पढ़ें- MC Stan ने Ex गर्लफ्रेंड के घर भेजे थे लड़के, गुस्से में लीक कर दिया था घर का पता? जानें क्या है विवाद

अब इसे लेकर एंटरटेनमेंट पोर्टल फिल्मी बीट को दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान करणी सेना यूथ के प्रेसिडेंट भगवत सिंह बलोट ने खुलकर बात की है. भगवत सिंह बलोट का कहना है कि स्टैन के गाने लाखों लोग सुनते हैं. इन लोगों में यूथ भी शामिल है. ऐसे में उनके गानों में इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा यूथ पर बेहद खराब असर डालेगी. 

भगवत सिंह ने कहा, 'मुझे एमसी स्टैन के साथ हर उस रैपर पर गुस्सा आता है जो अपने गानों में इस तरह से गलत भाषा का उपयोग करते हैं और महिलाओं का अपमान करते हैं. करणी सेना ने आर्टिस्ट को हमेशा प्रमोट किया है लेकिन अगर कोई आपत्तिजनक कंटेंट और गानों का इस्तेमाल करेगा उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.'

यह भी पढ़ें- Mc Stan को जान से मारने की रची गई साजिश, जन्मदिन पर दोस्त की हत्या को याद कर सहम उठे रैपर 

इससे आगे रैपर को वार्निंग देते हुए भगवत सिंह कहते हैं, 'आपके पास टैलेंट है तो आप बेशक गाओ लेकिन गानों में इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल मत करो.  मैंने उन्हें चेतावनी दी है और फिर कह रहा हूं कि अगर उन्होंने अपने गाने में बदलाव नहीं किए तो फिर उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा.'

इधर, इस घटना के बाद फैंस का मिला-जूला मत है. एक ओर जहां कुछ लोग ट्विटर पर PUBLIC STANDS WITH MC STAN के नारे लगा रहे हैं तो कुछ करणी सेना को भी सपोर्ट करते नजर आए. वहीं, बात अगर रैपर के आगे के प्लान की करें तो एमसी स्टैन 28 अप्रैल को अहमदाबाद, 29 अप्रैल को जयपुर, फिर 6 मई को कोलकाता और 7 मई को दिल्ली में लाइव कॉन्सर्ट करने वाले हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mc Stan Live Concert Karni Sena Warn Rapper and Bigg Boss 16 winner Not to Use Abusive Language in Songs
Short Title
MC Stan: करणी सेना यूथ के प्रेसिडेंट ने दी रैपर को वार्निंग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एमसी स्टैन (MC Stan)
Date updated
Date published
Home Title

MC Stan: करणी सेना यूथ के प्रेसिडेंट ने दी रैपर को वार्निंग, बोले 'बात नहीं मानी तो भुगतना पड़ेगा अंजाम'