डीएनए हिंदी: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) को खत्म हुए काफी समय बीत गया है. हालांकि, इस सीजन के कंटेस्टेंट्स लगातार खबरों में बने हुए हैं. बीते कई दिनों से बीबी 16 के विनर एमसी स्टैन (MC Stan) और अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) की लड़ाई भी खूब सुर्खियां बटोर रही है. अब्दु रोजिक की ओर से एक के बाद एक एमसी स्टैन पर कई आरोप लगाए गए. वहीं, अब इन आरोपों पर रैपर की ओर से जवाब सामने आया है. 

ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एमसी स्टैन की टीम ने अब्दु रोजिक द्वारा कही गई हर बात को गलत बताया है. स्टैन की टीम के एक सूत्र का कहना है कि रैपर बिग बॉस के बाद अपने लाइव शोज को लेकर बिजी हैं. इसके साथ ही स्टैन की टीम ने अब्दु की गाड़ी का कांच तोड़ने और छोटे भाईजान के साथ मारपीट करने की बात को भी झूठा बताया है.

यह भी पढ़ें- 'वो लड़कियों संग घूमता है', MC Stan से झगड़े के बीच घिरे Abdu Rozik, दुश्मन Hasbulla ने चरित्र पर उठाए सवाल

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में अब्दु रोजिक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक लंबा चौड़ा स्टेटमेंट पोस्ट किया था. इस स्टेटमेंट में उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से बताया कि कैसे फिनाले के लिए स्टैन की अम्मी के साथ तस्वीर ना लेने के चलते रैपर उनसे नाराज हो गए थे. इसके बाद स्टैन ने अब्दु से फोन पर बात करना भी बंद कर दिया. म्यूजिक लेबल, कोलैबरेशन के लिए एमसी स्टैन और उन्हें एक साथ लाना चाहते थे लेकिन स्टैन ने इसके लिए भी मना कर दिया.

इतना ही नहीं, अपनी इस पोस्ट में रैपर पर इल्जाम लगाते हुए अब्दु ने कहा था कि बेंगलुरु के कॉन्सर्ट में स्टैन की टीम के लोगों ने उनकी गाड़ी का कांच तोड़ने और उनके साथ मारपीट करने की कोशिश भी की थी. अब उनके इसी बयान को लेकर स्टैन की टीम की ओर से जवाब सामने आया है.

यह भी पढ़ें- MC Stan की बदसलूकी पर Abdu Rozik का तगड़ा जवाब, झगड़े के पीछे मां है असली वजह, जानें पूरा मामला

मामले को लेकर रैपर की टीम का कहना है कि स्टैन सिंगल परफॉर्म हैं इसलिए किसी भी तरह के कोलैबरेशन के बारे में भी नहीं सोच रहे हैं. इसके अलावा उनके ऊपर लगाए गए हर आरोप झूठे हैं. स्टैन या उनकी टीम ने अब्दु रोजिक और उनकी गाड़ी को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाने की कोई कोशिश नहीं की है. स्टैन की टीम के एक सदस्य ने कहा, 'ये दावे बकवास हैं. कोई ऐसा क्यों करेगा? ये सभी आरोप निराधार हैं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
MC Stan Abdu Rozik Fight Bigg Boss 16 winner team says Allegations made by Tajikistani singer are rubbish
Short Title
Abdu Rozik के आरोपों पर MC Stan ने तोड़ी चुप्पी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MC Stan vs Abdu Rozik
Date updated
Date published
Home Title

Abdu Rozik के आरोपों पर MC Stan ने तोड़ी चुप्पी, छोटे भाईजान संग मारपीट को लेकर कही ये बात