बीआर चोपड़ा के फेमस शो महाभारत (BR Chopra Mahabharat) में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाकर नितीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj as Lord Krishna) रातों रात स्टार बन गए. एक शो के बाद घर-घर में वो पहचाने जाने लगे. हालांकि एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने अपनी IAS एक्स वाइफ स्मिता गाटे पर चौंकाने वाले आरोप लगाए थे. एक्टर ने तब बताया था कि वो अपने बच्चों से मिलने के लिए परेशान हैं. वहीं हाल ही में उनका दर्द फिर से छलका है. एक्टर ने बताया कि उनकी बेटियां उनसे नफरत करती हैं.
फरवरी महीने में नितीश भारद्वाज अपनी पूर्व पत्नी के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी. नितीश का कहना है कि उन्हें मेंटल टॉर्चर किया जा रहा है. टेली टॉक के साथ बातचीत में एक्टर ने कहा 'मेरी 11 साल की बेटियों ने मुझसे कही हैं कि पापा, हमें आपको अपना पिता कहने में शर्म आती है, घिन होती है.' इतना सब करने के बाद भी बच्चा ऐसा क्यों कह रहा है?' ऐसा इसलिए है क्योंकि माता-पिता का अलग होना उन पर हावी हो गया है.'
बता दें कि एक्टर ने IAS स्मिता गाटे से साल 2009 में शादी की थी. 12 सालों तक साथ रहने के बाद वो अलग हो गए. दोनों की जुड़वां बेटियां हैं, जिनकी परवरिश दोनों ने साथ मिलकर करने का फैसला लिया था लेकिन एक्टर का कहना है कि उन्हें बेटियों से मिलने नहीं दिया जा रहा है और उनके ऊपर मेंटल टॉर्चर किया जा रहा है. स्मिता उनकी दूसरी वाइफ थीं. एक्टर ने मोनिशा पाटिल से पहली शादी की थी और 2005 में दोनों अलग हो गए थे.
ये भी पढ़ें: IAS एक्स बीवी से परेशान हुए टीवी के 'कृष्ण', Nitish Bhardwaj बयां किया मेंटल टॉर्चर का दर्द
एक्स वाइफ पर लगाए कई गंभीर आरोप
एक्टर ने अपनी एक्स-वाइफ पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने भोपाल के पुलिस कमिशनर हरिनारायणाचारी को चिट्ठी भी लिखी थी और उनसे मदद की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें: Nitish Bharadwaj से लेकर Akshay Kumar तक, कृष्ण का किरदार निभाकर इन स्टार्स ने लूटी तारीफें
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
'आपको पापा कहने में घिन आती है', महाभारत के 'कृष्णा' से बेटियों ने कही ऐसी बात, छलका एक्टर का दर्द