डीएनए हिंदी: टीवी के फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) एक बार फिर कई वजहों से चर्चा में आ गया है. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि शो जल्द ऑफ-एयर होने वाला है. कहा जा रहा है कि जून में शो का ये सीजन खत्म हो जाएगा. वहीं अब शो के फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आई है. कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) फिर से शो में वापसी कर रहे हैं. जी हां, खुद कृष्णा ने इस बारे में खुलासा किया है. अब सवाल ये है कि वो सपना के किरदार में ही नजर आएंगे या वो नया रोल निभाएंगे.
द कपिल शर्मा शो से कुछ दिनों पहले कृष्णा अभिषेक बाहर हो गए थे. फैंस ने उन्हें शो में काफी मिस किया. वहीं अब एक्टर ने पुष्टि कर दी है कि वो शो में वापस आएंगे. एक इंटरव्यू में, कृष्णा ने खुलासा किया कि 'कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव' के बाद उन्होंने ये फैसला लिया है. उन्होंने ये भी कहा कि फीस सहित सभी मुद्दों पर बात हो गई है. बता दे कि सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा ने पैसों के कारण बाहर निकलने का फैसला किया था.
बताया कैसा रहा कपिल शर्मा सहित टीम का रिएक्शन
कृष्णा ने बताया कि शो के होस्ट कपिल शर्मा ने रिहर्सल के पहले दिन उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. साथ ही शो के एक और किरदार कीकू शारदा ने उन्हें गले लगाया. कृष्णा ने कहा कि उन्होंने अर्चना पूरन सिंह से भी फोन पर बात की.
ये भी पढ़ें: Krushna और Kapil के बीच में आया पैसा? जानें अब क्या होगा The Kapil Sharma Show का फ्यूचर
सपना के रूप में होगी एंट्र्री
एक्टर ने बताया कि वो सपना के रोल में ही नजर आने वाले हैं. उन्होंने बताया कि कपिल शर्मा सहित शो के मेकर्स चाहते हैं कि सपना की एंट्री बढ़िया तरह से हो.
ये भी पढ़ें: रूठे मामा Govinda की 'गालियां' खाने को तैयार हैं Krushna Abhishek, याद दिलाई खून की ताकत
पैसों को लेकर हुआ था बवाल
कृष्णा अभिषेक कई बार बता चुके हैं कि मामला पैसों का था इसलिए उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ा था और वो इसी कारण वापसी नहीं कर रहे थे. हालांकि कहा जा रहा था कि मेकर्स के साथ उनकी बात चल रही थी. कृष्णा ने बताया था कि वो TKSS को बहुत मिस भी करते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
The Kapil Sharma Show में 'सपना' की हो रही वापसी, इस एक्टर ने दी खुशखबरी