डीएनए हिंदी: Khatron Ke Khiladi 12: कलर्स टीवी के स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) को होस्ट कर रहे फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती करते हैं. रोहित शेट्टी कभी स्टंट के दौरान कंटेस्टेंट्स की हौसला अफजाई करते हैं. तो कभी वह उन कंटेस्टेंट्स की टांग खिचाई करते हुए उनके साथ प्रैंक भी करते हुए नजर आते हैं. मगर कुछ ऐसे भी कंटेस्टेंट हैं, जिनसे रोहित तंग आ जाते हैं. ऐसे कंटेस्टेंट स्टंट के नियमों की ना ही परवाह करते हैं और ना ही अपने जान की. इस सीजन में भी एक कंटेस्टेंट रहा जो अपनी एक्टिविटी से रोहित शेट्टी की नाक में दम कर देता है. इस कंटेस्टेंट को शो से बाहर कर दिया गया था, मगर फिर वाइल्ड कार्ड के तौर पर उसकी एंट्री हुई हैं. जैसे ही कंटेस्टेंट एंटर किया उसे देख सभी चौंक गए.

वह कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि प्रतीक सहजपाल हैं. प्रतीक कुछ हफ्तों से शो से बाहर थे. मगर शो में उनकी दोबारा एंट्री हुई है.   

ये भी पढ़ें - Khatron Ke Khiladi 12 में स्टंट कर रही थीं Rubina Dilaik, हो गया हादसा, अस्पताल में भर्ती

शो के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में रोहित कह रहे हैं, "क्या है ना यार, मैं मानता हूं कि, लाइफ में हम गलतियां करते हैं और लाइफ हमें दूसरा मौका देती है. मैं हर साल ये लाइन बोलता ही बोलता हूं, जब मुझे किसी को वापस लाना होता है." 

इसके बाद सभी हैरान हो जाते हैं और उनके मन में इस बात को लेकर हैरानी होती है कि आखिर कौन आ रहा है?

वीडियो में रोहित आगे बताते हैं, "जो आ रहा है वह एक ऐसा कंटेस्टेंट है, जिसने मुझसे मिन्नते कीं कि, अब मैं अच्छा परफॉर्म करूंगा, डरुंगा नहीं, अब मैं अबॉर्ट नहीं करूंगा. तब तक तो मेरा ठीक थी कि मैं वापस लाऊं या नहीं लाऊं, लेकिन जब उसने कहा कि, मैं अब अच्छे जोक्स भी मारूंगा तो ये बात मेरे दिल को छू गई और मैंने उसे चांस दिया." 

यहां देखें वीडियो

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

ये भी पढ़ें - Rohit Shetty के प्रैंक से छूट गए Rubina Dilaik के पसीने, एक्ट्रेस करने लगीं इसे किस

जब शो में प्रतीक की वापसी होती हैं तो वह आते ही वहां मौजूद सभी को एक गंदा जोक सुनाते हैं. जिससे सुनने के बाद सभी उनसे मस्ती करने लगते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Khatron Ke Khiladi 12: This contestant returned to impress Rohit Shetty, the director was shocked to see
Short Title
Khatron Ke Khiladi 12: Rohit Shetty के नाक में दम करने लौट आया ये कंटेस्टेंट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rohit Shetty : रोहित शेट्टी
Caption

Rohit Shetty : रोहित शेट्टी

Date updated
Date published
Home Title

Rohit Shetty के नाक में दम करने लौटा ये कंटेस्टेंट, देखकर चौंक गए सभी