डीएनए हिंदी: KBC 14: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का मशहूर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) 14वें सीजन के साथ टीवी पर वापसी कर चुका है. शो के दौरान अमिताभ बच्चन कंटेस्ट से कई कठिन सवाल पूछते नजर आए. जिसके जवाब में कंटेस्टेंट्स बगले झांकते हुए नजर आए. शो के हालिया एपिसोड में मध्य प्रदेश की एसडीएम संपदा सराफ कौन बनेगा करोड़पति के हॉटसीट पर अमिताभ बच्चन के सवालों का सामना कर रही थीं. एक बेहतर कंटेस्टेंट के तौर पर संपदा, अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब दे रही थीं. संपदा 50 लाख के पड़ाव पर पहुंच गई थी लेकिन एक गलत जवाब उन्हें 3 लाख 20 हजार के कगार पर ले आया.
ये भी पढ़ें - KBC 14: एक गलती की वजह से SDM कंटेस्टेंट ने गंवाए लाखों रुपए, नहीं दे पाईं मंदिर वाले सवाल का जवाब
आखिरी सवाल से पहले दो सवाल पहले अमिताभ बच्चन ने संपदा से साहिर लुधयानवी से जुड़ा एक सावल पूछा. सवाल था - साहिर लुधियानवी ने 1957 में मानवता द्वारा किस तकनीकि प्रगति की प्रसंशा में 'मेरे अहद के हसीनो' लिखा था?
A. पहला कंप्यूटर
B. डीएनए डबल हेलिक्स
C. स्पुतनिक 1 लॉन्च
D. पहला क्रडिट कार्ड
ये भी पढ़ें- फिल्मी अंदाज में एंट्री करने वाले प्रोफेसर, दो लाइफलाइन के बाद भी नहीं दे पाए इस सवाल का जवाब
केबीसी में पूछे गए इस सवाल का जवाब था 'C' स्पुतनिक 1 लॉन्च. इस सवाल में 'अहद' का प्रयोग किया गया था. शो में संपदा अहद शब्द का मतलब निकाल रही थीं. उनका कहना था कि इसका मतलब ये हो सकता है, जिसकी हद न हो. मगर उनका ये अनुमान गलत था.
आखिर अहद शब्द का मतलब क्या होगा? मशहूर वेबसाइट रेख्ता के मुताबिक अहद शब्द अरबी से लिया गया है. अहद का हिंदी अर्थ - युग, काल, ज़माना, समय, वक़्त, दुनिया, संसार, शासन काल, हुकूमत या सलतनत की मुद्दत, सत्ता होती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
KBC 14: क्या होता है 'अहद' शब्द का मतलब? जिसका गलत मतलब निकाल बैठीं कंटेस्टेंट