डीएनए हिंदी: KBC 14: अभिनेता अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 14 इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है. इस शो पर आए दिन दिलचस्प कंटेस्टेंट पहुंचते हैं और अमिताभ बच्चन इन कंटेस्टेंट्स के साथ मजेदार बातें शेयर करते दिखाई देते हैं. वहीं, आज के एपिसोड की शुरुआत कुछ अलग तरीके से हुई. आज अमिताभ बच्चन ने केबीसी के बैकस्टेज का नजारा दिखाया जिसमें उन्होंने पहले अपना वैनिटी एरिया दिखाया और फिर वो कमरा भी दिखाया जहां से केबीसी के सवाल पूछे जाते हैं. अमिताभ ने बताया उस कमरे में कोई नहीं जा सकता है क्योंकि उसे सीक्रेट ही रखा जाता है.
केबीसी 14 पर आज, बीते कल के रोल ओवर कंटेस्टेंट सोमेश्वर रुस्तम आए जिन्होंने बताया कि वो अपने माता-पिता के साथ एक छोटी सी चाय की कैंटीन चलाते हैं. इसके अलावा वो कॉलेज भी जाते हैं और फिर वापस आकर भी चाय देने के लिए जाते हैं. वो खुद को शिक्षा के साथ खुद को सक्सेसफुल चायवाला बनाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- KBC 14: सवालों के ऑप्शन में पहली बार हुआ ऐसा अजीब कारनामा, Amitabh Bachchan भी चौंके
केबीसी में आज पूछे गए सवाल-
सवाल- इनमें से कौन से शब्द को दो बार कहने से आपको एक भारतीय मूल के खेल का नाम मिलेगा?
जवाब- खो
सवाल- इनमें से क्या करने के बाद आपकी उंगली पर अमिट स्याही का निशान लगाया जाता है?
जवाब- मतदान करने पर
सवाल- पुणे के पुराने हिस्से के कुछ भाग किस नाम से जाने जाते हैं जिनमें से 7 के नामों में सप्ताह के दिन हैं?
जवाब- पेठ
सवाल- भारत में इनमें से किस व्यवसाय में आम तौर पर एक महिला को सिस्टर कहा जाता है?
जवाब- नर्सिंग
सवाल- हम एक हिंदी फिल्म के पात्र मुरली प्रसाद शर्मा को इनमें से किस प्रचलित नाम से जानते हैं?
जवाब- मुन्ना भाई
सवाल- वीडियो में दिख रहा पन्हाला किला किस शहर के पास स्थित है?
जवाब- कोल्हापुर
ये भी पढ़ें- KBC 14: नेपाल बॉर्डर से जुड़े सवाल का गलत जवाब देकर आउट हुईं कंटेस्टेंट, अमिताभ भी चौंक गए
सवाल- मैदान के सभी हिस्सा में शॉट मारने की क्षमता के कारण दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर एबी डिविलियर्स को क्या उपनाम दिया गया है?
जवाब- मिस्टर 360
सवाल- महाभारत में इनमें से किस पात्र का नाम राधेय भी था?
इस सवाल के साथ सोमेश्वर ने ऑडिएंस पोल लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया और फिर सवाल का सही जवाब दिया- कर्ण
सवाल- यल्लो फीवर में यल्लो शब्द किस रोग की तरफ इशारा करता है जिससे कुछ लोग पीड़ित होते हैं?
इस सवाल के साथ कंटेस्टेंट दो लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया और फिर इसका जवाब दिया- जौंडिस
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
KBC 14: केबीसी के जिस सीक्रेट कमरे में Amitabh Bachchan को भी नो-एंट्री, वहां पहुंच गया ये कंटेस्टेंट