डीएनए हिंदी: KBC 14: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का शो कौन बनेगा करोड़पति पर आए दिन टैलेंटेड कंटेस्टेंट पहुंचते हैं और अमिताभ के सवालों का जवाब देते हुए लाखों रुपए की रकम जीत जाते हैं. वहीं, केबीसी का आज का एपिसोड बीते कल के रोल ओवर कंटेस्टेट रुपिन शर्मा (Rupin Sharma) से हुई. नागालैंड के डीजीपी (Director General Prison) रुपिन शर्मा ने अमिताभ से दिलचस्प बातें करते हुए कई मुश्किल से मुश्किल सवालों का जवाब देखकर शानदार गेम खेला. उन्होंने आज का गेम सातावें सवाल के साथ शुरू किया.

रुपिन ने बताया कि उन्होंने अबू सलेम को कैसे पकड़ा. उन्होंने कहा- 'मेरे सर्विस ज्वाइन करने के बाद बॉम्बे ब्लास्ट हुए. मैं सीबीआई में था. हमें जो जानकारी मिली थी वो काफी नहीं थी हमने कई स्टेट्स से बात की थी. उस समय में क्रिमिनल कई पासपोर्ट आसानी से बनवा लेते थे. इसलिए हम छोटी-छोटी लीड्स को फॉलो करने लगे'.

केबीसी पर उन्होंने आगे बताया कि '2002 में हमें ईमेल आया कि एक शख्स है जो किसी दूसरे नाम से है और उसके साथ एक लड़की भी है. इस ईमेल के बाद हमने मोनिका बेदी की लोकेशन से जोड़ा... इसके बाद हमें पता लगा कि ये अबू सलेम पुर्तगाल में है. इस तरह से अबू सलेम पकड़ा गया. कोई भी क्रिमिनल चाहे कितनी भी होशियार बन ले लेकिन कानून उसे पकड़ लेगा'.

ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan से बेहतर एक्टर है बेटा अभिषेक बच्चन... KBC कंटेस्टेंट की ये बात सुन चौंके लोग

केबीसी में आज पूछे गए सवाल- 

सवाल- जून 2022 में भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए विदेश व्यापार विशेषण पोर्टल का नाम क्या है?
जवाब- निर्यात
सवाल- हिंदी पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान कृष्ण ने किस भगवान के क्रोध से अपने लोगों की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत को धारण किया था?
जवाब- इंद्र देव
सवाल- इनमें से किस भारतीय राज्य में स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह के नाम पर एक जिला है?
इस सवाल का जवाब देने के लिए रुपिन ने ऑडिएंस पोल लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया और जवाब दिया- उत्तराखंड

ये भी पढ़ें- KBC 14: मां करती हैं मजदूरी... 9 लाख रुपए का कर्जा, कंटेस्टेंट के दर्द ने Amitabh को किया इमोशनल

सवाल- अलवर, राजस्थान की उस कुम्हारी तकनीक का क्या नाम है जिसमें मिट्टी की एक बहुत पतली परत का उपयोग होता है?
जवाब- कागजी
सवाल- किसी भारतीय लेखक या लेखिका की मां, राज्य उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश बनने वाली पहली महिला थीं?
जवाब- विक्रम सेठ
आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए किस यूरोपीय शहर के महापौर ने 30 मई 2022 में एक विशेष ट्राम रवाना की थी?
इस सवाल के साथ रुपिन ने दोनों लाइफ लाइन इस्तेमाल कर डालीं लेकिन फिर भी सही जवाब नहीं मिला तो उन्होंने गेम क्विट करने का फैसला किया और 3 लाख 20 हजार रुपए लेकर घर गए. इसके बाद अमिताभ ने इस सवाल का सही जवाब बताया- व्रक्लॉ

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
kbc 14 latest episode amitabh bachchan ask kbc question to contestant rupin sharma catch abu salem
Short Title
KBC 14: कैसे पकड़ा गया था Abu Salem? मोनिका बेदी की वजह से खुली पोल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
KBC 14
Caption

KBC 14: केबीसी 14

Date updated
Date published
Home Title

KBC 14: कैसे पकड़ा गया था Abu Salem? मोनिका बेदी की वजह से खुली थी पोल!