डीएनए हिंदी: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का 14वां (Kaun Banega Crorepati) सीजन इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है. इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट संपदा, बिग बी के सामने हॉटसीट पर बैठी. उनका नंबर आज की रोल ओवर कंटेस्टेंट श्रुति दागा के बाद आया और उन्होंने जैसे ही बताया कि वो एसडीएम (SDM) हैं वैसे ही अमिताभ बच्चन उनसे इंप्रेस हो गए. हालांकि, अमिताभ ने ये भी माना कि वो स्वाभाव से जिद्दी और दृढ़ निश्चय वाली हैं. उनका ये स्वभाव संपदा के लिए मुसीबत तब बन गया जब उन्होंने मंदिर से जुड़े एक सवाल का गलत जवाब दे डाला.

संपदा ने एक सवाल पर अपनी सारी लाइफ लाइन खत्म कर डाली और 12 लाख 50 हजार का सवाल पार कर गईं लेकिन 50 लाख के सवाल पर आकर उन्हें गलत जवाब दे दिया और जीती हुई बड़ी रकम हार गईं और सिर्फ 3 लाख 20 हजार रुपए लेकर घर गईं.

ये भी पढ़ें- KBC 14 Live Update: Gautam Buddha से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाईं कंटेस्टेंट, बेकार गई Amitabh Bchchan की तारीफ

केबीसी में पूछे गए सवाल

सवाल- इनमें से क्या समय की एक इकाई भी हो सकती है?
जवाब- सेकेंड

सवाल- शादी से पहले एक समारोह में दूल्हा और दूल्हन को किस सामग्री का लेप लगाया जाता है?
जवाब- हल्दी

सवाल- लैंडस्केप और पोर्टेट शब्द मोबाइल पर फोटो लेते वक्त इनमें से किसका वर्णन करते हैं?
जवाब- फोटो ओरिएंटेशन

सवाल- इनमें से किनका नाम आंजनेय भी है., जिन्हें अंजना ने जन्म दिया था?
जवाब- श्री हनुमान

सवाल- इन तीन सब्जियों में क्या समानता है? इस सवाल के साथ एक तस्वीर दिखाई गई
जवाब- ये भूमि के नीचे उगते हैं.

सवाल- किस तरह के लोगों को मुद्रा नोटों को पहचानने में सहायता करने के लिए आईआईटी रोपड़ ने रोशनी नामक एक मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया है?
जवाब- दृष्टिहीन

सवाल- इस तरह के हॉट स्प्रिंग्स का नाम, घर के किस उपकरण के नाम से मिलता है? इस सवाल के साथ एक तस्वीर दिखाई गई
जवाब- गीजर

सवाल- जिसकी परमाणु संध्या 3 है इनमें से कौन सा एक धातु तत्व इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी बनाने में उपयोग किया जाता है?
जवाब- लीथियम

सवाल- नवाब शाहजहां बेगम द्वारा निर्मित ये ताजमहल किस जगह में देख पाएंगे? इस सवाल के साथ एक वीडियो दिखाया गया.
जवाब- भोपाल

ये भी पढ़ें- KBC 14: फिल्मी अंदाज में एंट्री करने वाले प्रोफेसर, दो लाइफलाइन के बाद भी नहीं दे पाए इस सवाल का जवाब

सवाल- किस केंद्रीय मंत्रालय के कार्यालय, नए उद्धाटन किए गए वाणिज्य भवन में स्थित हैं?
जवाब- कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

सवाल- साहिर लुधियानवी ने 1957 में मानवता द्वारा किस तकनीकि प्रगति की प्रसंशा में 'मेरे अहद के हसीनो' लिखा था?
जवाब- स्पूतनिक 1 का लॉन्च
सवाल- इनमें से किस देश के संविधान की प्रस्तावना 'वी द पीपल' शब्दों से शुरू नहीं होती है?
इस वाल के साथ कंटेस्टेंट ने ऑडिएंस पोल लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया फिर भी सही जवाब नहीं मिला तो उन्होंने वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया लेकिन तीसरा लाइफ लाइन भी लेनी पड़ी. इसके बाद जवाब सही दिया- फ्रांस

सवाल- तेलंगाना का रामप्पा मंदिर जो एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है. इनमें से किससे अपना नाम प्राप्त करता है?
इस सवाल का जवाब संपदा ने गलत दिया- एक पंडित, जो कि एक गलत जवाब था. अमिताभ बच्चन ने बताया इस सवाल का सही जवाब था- 'एक मूर्तिकार'


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
kbc 14 amitabh bachchan show latest update sdm sampada wrong answer on ramappa temple kbc question
Short Title
KBC 14: एक गलती की वजह से SDM कंटेस्टेंट ने गंवाए लाखों रुपए
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
KBC 14
Caption

KBC 14: केबीसी 14

Date updated
Date published
Home Title

KBC 14: एक गलती की वजह से SDM कंटेस्टेंट ने गंवाए लाखों रुपए, नहीं दे पाईं मंदिर वाले सवाल का जवाब