डीएनए हिंदी: हर बार क तरह आज भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) का एपिसोड रोमांच से भरा रहा. शो की शुरुआत फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड से हुई. पहले हॉट सीट पर कंटेस्टेंट वैष्णवी सिंह आईं और 10 हजार रुपए जीतकर घर गईं. वहीं, इसके बाद एंट्री हुई नई दिल्ली से कंटेस्टेंट आयुष गर्ग की जो आईआईएम ग्रैजुएट थे. वहीं, हॉटसीट पर आकर उन्होंने जब अपने कंपैनियन के बारे में बात की तो अमिताभ बच्चन हैरान रह गए. उन्होंने बताया कि वो अपनी गर्लफ्रेंड आरूषी शर्मा के साथ आए हैं.

इस पर अमिताभ ने ये कहकर हैरानी जताई कि बाकी कंटेस्टेंट अपनी मां या भाई-बहन को लेकर आते हैं लेकिन आयुष अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर आए और गर्व के साथ ये बताया कि वो अपनी गर्लफ्रेंड आरुषी को साथ लाए हैं. अमिताभ बच्चन ने आयुष से पूछा कि वो अपनी गर्लफ्रेंड से कैसे मिले थे तो आयुष ने बताया डेटिंग एप के जरिए. ये सुनकर अमिताभ बच्चन ने डेटिंग एप को लेकर भी जानकारी ली थी.

ये भी पढ़ें- KBC 14 Live Update: एक गलती की वजह से सारे पैसे गंवा बैठीं कंटेस्टेंट, मिले सिर्फ 10 हजार

केबीसी में आज पूछे गए सवाल-

सवाल-इनमें से कौन का रंग जो आम तौर पर ट्रैफिक लाइट में भी पाया जाता है, शाहजहां के द्वारा बनवाए गए एक किले का भी नाम है?
जवाब-लाल

सवाल- इनमें से किसका उपयोग गणना के लिए किया जाता है? इस सवाल के साथ एक तस्वीर दिखाई गई.
जवाब- इमेज ऑप्शन डी (अबेकस)

सवाल-सॉफ्टवेयर एमएस एक्सेल के नाम से एमएस का क्या अर्थ है?
जवाब- माइक्रोसॉफ्ट

सवाल- उत्तर प्रदेश में समतुल्य पद पर कौन है जिस पद पर ये दो व्यक्ति हैं?
जवाब- श्री योगी आदित्यनाथ

सवाल- इस वीडियो क्लिप में दिखाई गए त्योहार का नाम क्या है?
जवाब- ला टोमातीना

ये भी पढ़ें- KBC 14: क्या होता है 'अहद' शब्द का मतलब? जिसका गलत मतलब निकाल बैठीं कंटेस्टेंट

सवाल- शिंजो आबे सबसे लंबे समय तक किस देश के प्रधानमंत्री रहे थे?
जवाब- जापान

सवाल- जून 2022 में सन्यास लेते समय इनमें से किस क्रिकेटर की महिला एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन थे?
जवाब- मिताली राज

सवाल- इनमें से कौन से स्वतंत्रता सेनानी भारत को स्वतंत्र होते नहीं देख पाए थे?
जवाब- मोतीलाल नेहरू

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
kbc 14 amitabh bachchan show contestant ayush garg get girlfriend as companion
Short Title
KBC 14 में पहली बार कंटेस्टेंट से ज्यादा चर्चा में रहीं उनकी खूबसूरत गर्लफ्रेंड
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
KBC 14
Caption

KBC 14: केबीसी 14

Date updated
Date published
Home Title

KBC 14 में पहली बार कंटेस्टेंट से ज्यादा चर्चा में रहीं उनकी खूबसूरत गर्लफ्रेंड, हैरान रह गए Amitabh Bachchan