टीवी पर कई ऐसे कॉमेडी शो हैं, जिनके फैंस दीवाने हैं. इस लिस्ट में भाबीजी घर पर हैं भी शामिल हैं. इसका लेखन मनोज संतोषी ने किया है, जो कि भाबीजी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai) के अलावा, हप्पू की उलटन पलटन, FIR, में आई कम इन मैडम जैसे शो का लेखन कर चुके हैं और दर्शकों को हंसा चुकी हैं. इन दिनों लेखक मनोज संतोषी (Manoj Santoshi) लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वहां उनका इलाज जारी है.  उनके लिखे हुए शो FIR में काम कर चुकी पॉपुलर एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने मनोज की हालत पर रिएक्ट किया है और उनके लिए दुआ मांगी है. 

दरअस, कविता कौशिक ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राइटर कविता कौशिक के लिए गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कविता ने लंबा सा नोट लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, '' आप उन्हें भाभी जी घर पर हैं, हप्पू पलटन, जीजा जी छठ पर, मैडम मे आई कम इन, एफ.आई.आर. के पिछले कुछ एपिसोड्स, यस बॉस और कई अन्य कॉमेडी के लेखक के रूप में जानते होंगे.आज मैं आप सभी से मनोज संतोषी के लिए प्रार्थना करने के लिए कहती हूं..क्योंकि वह टूटे हुए जिगर के साथ अस्पताल में हैं, @binaiferkohli और उनकी पूरी टीम उन्हें बचाने के लिए लड़ रही है, कृपया इस अमेजिंग इंसान के लिए प्रार्थना करें. उनकी देखभाल करने के लिए अद्भुत शिल्पा शिंदे को बहुत-बहुत धन्यवाद. आइए हम सब उनके पुनर्जीवित होने के लिए प्रार्थना करें, आने वाले कई सालों तक उनकी कलम की स्याही बनी रहे, मेरी दुनिया उनकी क्रिएटिविटी टैलेंट को और अधिक देखे, यह टीम अपने दोस्त, उनकी क्रिएटिविटी और आनंद के भंडार, उनके दोस्त उनके साथी से वंचित न हो, मैं इससे प्रभावित हर व्यक्ति को प्यार भेज रही हूं और एक चमत्कार के लिए दिन-रात प्रार्थना कर रहा हूं.

यह भी पढ़ें- Kavita Kaushik की बिकिनी फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, Photos देखकर फैंस हुए दीवाने

इन शो में एक्टिंग भी कर चुके मनोज

कविता की इस पोस्ट के बाद तमाम फैंस ने राइटर के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की और उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआ की. आपको बता दें कि मनोज ने ऊपर मेंशन शो के अलावा तेरा मेरा टेढ़ा मेढ़ा, मैडम की पाठशाला और लगे रहो चाचू जैसे शोज भी लिखे हैं और उन्होंने होटल ब्यूटीफुल और तेरा मेरा टेढ़ा मेढ़ा में एक्टिंग भी की है.

यह भी पढ़ें- बिग बॉस में जाने से मेंटल ट्रॉमा का शिकार हुए ये 6 कंटेस्टेंट

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Kavita Kaushik Prays For Bhabi Ji Ghar Par Hai Writer Manoj Santoshi As He Is Admitted To Hospital Due To liver Problem
Short Title
कविता कौशिक ने की ‘भाबीजी घर पर हैं’ के राइटर के लिए दुआ, लीवर खराब होने से हुई
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kavita Kaushik, Manoj Santoshi
Caption

Kavita Kaushik, Manoj Santoshi

Date updated
Date published
Home Title

कविता कौशिक ने की ‘भाबीजी घर पर हैं’ के राइटर के लिए दुआ, लीवर खराब होने से हुई हालत गंभीर

Word Count
476
Author Type
Author