टीवी का सबसे पुराना और पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. साल 2000 में शुरू हुए इस क्विज शो ने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. वैसे तो इस शो ने पिछले कई सालों में कई करोड़पति बनाए हैं पर क्या आप जानते हैं कि केबीसी के पहले विजेता कौन हैं और वो अब कहां हैं और क्या करते हैं. हम बात कर रहे हैं हर्षवर्धन नवाथे (Harshvardhan Nawathe) की जो 27 साल की उम्र में पहले करोड़पति बने थे. इस शो के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई थी.
साल 2000 में लॉन्च हुए शो कौन बनेगा करोड़पति के 16 सीजन टेलीकास्ट हो चुके हैं. पहले सीजन में प्राइज मनी 1 करोड़ रुपये थी. जो दूसरे सीजन में बढ़ाकर 5 करोड़ कर दी गई थी. ऐसे में पहले सीजन विजेता मुंबई के हर्षवर्धन नवाथे रहे. शो जीतने के बाद हर्षवर्धन रातों-रात फेमस हो गए थे. वो आगे की पढ़ाई के लिए यूके चले गए थे. साथ ही उन्होंने मॉडलिंक की और फिलहाल एक कंपनी के CEO हैं. उनकी शादी मराठी एक्ट्रेस सारिका नीलत्कर से हुई है.
हर्षवर्धन नवाथे का सपना था कि वो यूपीएससी एग्जाम पास करके एक आईएएस अफसर बनें पर ऐसा नहीं हो सका. जब हर्षवर्धन इस शो में गए थे तब उनकी शादी नहीं हुई थी. करोड़पति बनने के बाद वो पढ़ाई के लिए विदेश चले गए. शो जीतने के बाद तो वो सेलिब्रिटी बन गए थे. उनको एक्टिंग से लेकर मॉडलिंग के ऑफर भी आने लगे.
ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने KBC के सेट पर बच्ची संग किया स्टंट, 82 उम्र में फुर्ती देख हैरान हुए फैंस, Video
इंडिया टुडे से बात करते हुए हर्षवर्धन ने बताया कि केबीसी से प्रसिद्धि पाने के बाद उनके लिए चीजें कैसे बदली थीं. वो बोले 'मैंने कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट किए लेकिन एक्टिंग एक गंभीर काम की तरह लग रहा था. मैंने उस समय इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा था, लेकिन अब, पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे लगता है कि मुझे कोशिश करनी चाहिए थी. अवसर कभी वापस नहीं आते. मुझे इसका पछतावा नहीं है, लेकिन मैं इसे आजमा सकता था.'
ये भी पढ़ें: नाना Amitabh के नाम पर Agastya को दो साल तक मुफ्त में मिला खाना, KBC के मंच पर BIG B ने सुनाया मजेदार किस्सा
एचआर टुडे के अनुसार, पिछले साल दिसंबर में हर्षवर्धन JSW फाउंडेशन के सीईओ बने. वह संगठन की रणनीतिक दिशा को देखते हैं और भारत भर में सामाजिक पहलों की देखरेख करते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kaun Banega Crorepati
कौन था KBC का पहला करोड़पति? रईस बनने के बाद अब कर रहे हैं ये काम