टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन चुके करण वाही (Karan Wahi) इस बार अपने किसी शो को लेकर नहीं बल्कि किसी और कारण से सुर्खियों में आ गए हैं. दिल मिल गए और कुछ तो लोग कहेंगे जैसे टीवी शो (TV Actor Karan Wahi) में नजर आ चुके करण को हाल ही में बदसलूकी का सामना करना पड़ा. मुंबई की सड़कों पर एक अंजान शख्स ने उनका काफी देर तक पीछा किया और तो और एक्टर संग गाली गलौज (Karan Wahi abused) भी की.
करण वाही ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि एक अंदान शख्स ने न सिर्फ उनका पीछा किया बल्कि उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया. इस वीडियो में स्कूटर पर बैठा ये व्यक्ति करण का पीछा करते हुए कैमरे में कैद हो गया है. करण ने बताया हैं कि वो शख्स उनकी कार के दरवाजों पर हाथ मार रहा था और उन्हें गालियां दे रहा था.
Road-Rage kalesh b/w Actor Karan Wahi and a Guy in Mumbai (Watch Till the End for Context)
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 6, 2024
pic.twitter.com/H3vaOrbWrR
एक्टर ने कहा 'यह आदमी मुझसे कहता रहता है कि जब उसने मेरी कार को टक्कर मारी है तो मैं गलत हूं. मुंबई पुलिस, कृपया मदद करें. वो पीछे हटने को तैयार नहीं है. जो लोग वहां हैं, कृपया मेरी मदद करें.'
ये भी पढ़ें: साउथ एक्ट्रेस Divya Prabha के साथ फ्लाइट में हुई बदसलूकी, नशे में धुत शख्स ने की छेड़छाड़, FIR दर्ज
एक्टर ने स्टोरी शेयर कर लिखा 'एक स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति मेरी कार के नजदीक आया और मुझे गालियां देते हुए बोला की कट कैसे मारा. इसके बाद वो बदतमीजी की सारी हदें पार करता गया और मुझसे बोलने लगा की तेरे जैसी दो कौड़ी के टीवी एक्टर बहुत देखे हैं. मैंने उसकी स्कूटी की चाबी ले ली, लेकिन सीन न बढ़े तो मैंने उसे वापस कर दी. इसके बाद भी वो मेरा पीछा करता रहा और आखिर मैंने एक पुलिस स्टेशन पर अपनी कार रोकी और मामले की जानकारी उन्हें दी.'
ये भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार Vijay के साथ शख्स ने की बदसलूकी, विजयकांत के अंतिम संस्कार में एक्टर पर फेंकी चप्पल, Video वायरल
इसके बाद एक्टर पुलिस के पास शिकायत करने पहुंचे. एक्टर ने लिखा 'मैं सही सलामत हूं, घर पर हूं. पुलिस वालों से बात की है उम्मीद है ये मामला जल्द सुलझेगा.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Karan Wahi के साथ बीच सड़क पर शख्स ने की बदसलूकी, एक्टर को कहे अपशब्द, दर्ज हुई शिकायत