बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) भले ही खत्म हो चुका है पर कुछ कंटेस्टेंट आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. उन्हीं में से एक हैं चुम दरंग (Chum Darang) और शो के विनर करणवीर मेहरा (Bigg Boss 18 winner Karan Veer Mehra) जिनका रोमांस इसी शो से शुरू हुआ था. घर के बाहर भी दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाते हैं. वहीं इस वैलेंटाइन डे पर दोनों ने अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी है. करण ने चुम को 'आई लव यू' कहा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बिग बॉस 18 के घर में करण वीर मेहरा और चुम दरंग ने भले ही रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया था पर अब वो एक दूसरे पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. शो खत्म होने के बाद दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है, और यहां तक कि वे एक साथ समय भी बिता रहे हैं. पार्टियों से लेकर इवेंट्स तक, चुम और वीर हमेशा साथ रहते हैं. फैंस उन्हें चुमवीर के नाम से पुकारते हैं. वहीं दोनों ने साथ में वैलेंटाइन डे भी मनाया है.
एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चुम करण से पूछती है 'तुम गुलाब के बारे में क्या कह रहे थे?' इस पर करण जवाब देता है 'गुलाब लाल होते हैं, बैंगनी नीले होते हैं, मुझे किसी की परवाह नहीं है, लेकिन मैं तुमसे प्यार करता हूं.' चुम ने करण को अंगूठा दिखाते हुए जवाब दिया और कहा 'ठीक है!' दोनों का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख फैंस मान रहे हैं कि अब ये एक कपल और दोनों ने अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Rajat Dalal ने की थी Eisha Singh की नौकरानी से तुलना, अब एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट
चुमवीर के फैंस फिलहाल इस बात से बेहद खुश हैं. लोग अब जल्द ही उनकी शादी की उम्मीद कर रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो करण की ये तीसरी शादी. करण वीर मेहरा और चुम दरंग ने बिग बॉस 18 के घर में रोमांस शुरू हुआ था. अक्सर वो एक-दूसरे से रोमांटिक रूप से जुड़े रहे.
ये भी पढ़ें: Chum Darang पर रेसिस्ट कमेंट कर बुरे फंसे Elvish Yadav, यूट्यूबर को भेजा गया समन
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Karan Veer Mehra bigg boss 18
तीसरी शादी को तैयार हैं Karan Veer Mehra! वैंलेंटाइन डे पर इस हसीना पर लुटाया खूब सारा प्यार