बिग बॉस 18 के विनर करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने इसमें एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक्टर एक कविता बोलते हुए देखे जा सकते हैं. उनका ये पोस्ट चर्चा में बना हुआ है. इस कविता को मशहूर एक्टर आशुतोष राणा ने लिखा है. इस वीडियो को लेकर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. एल्विश यादव से लेकर कुशाल टंडन सहित कई लोगों नें उनपर तंज कसा था. अब करण ने इसको लेकर अपनी बात रखी है.
करण वीर ने इंस्टा स्टोरी पर हो रही आलोचनाओं का जवाब देते हुए कविता के पीछे के मतलब को स्पष्ट किया है. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की भी कड़ी निंदा की. करण ने लिखा 'आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधा नहीं बना देगी, आखिरी व्यक्ति के पास अभी भी एक आंख होगी और हम सभी जानते हैं कि वह आखिरी व्यक्ति कौन हो सकता है. लेकिन असली सवाल यह है कि क्या आप नफरत की जंजीर को तोड़ना चाहेंगे और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाना चाहेंगे? मेरी कविता का बिल्कुल यही मतलब था.'
उन्होंने आगे लिख 'जो भी दोषी हैं, उन्हें सबसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए. हम डरते नहीं हैं, हम घबराते नहीं हैं.' और सुनील शेट्टी के बयान का हवाला देते हुए कहा 'अगली छुट्टी कश्मीर में होगी.
ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद अक्षय कुमार की Kesari 2 को मिल गया 'राष्ट्रवाद' का बूस्टर डोज, कमाई में हुआ इजाफा!
एक्टर आशुतोष राणा की लिखी गई एक हिंदू-मुस्लिम कविता को करण ने इस वीडियो में पढ़ा था. उन्होंने कहा 'बांट दिया इस धरती को, क्या चांद-सितारों का होगा? नदियों को कुछ नाम दिये, बहती धरों का क्या होगा?...' जब करण ने अपने इंस्टा पर इस वीडियो को शेयर किया तो कई लोगों ने इसपर रिएक्ट किया था. कईयों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया था.
ये भी पढ़ें: अल्टीमेटम के बाद भी भारत में रहेगा ये 'पाकिस्तानी' सिंगर!
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Karan Veer Mehra
पहलगाम आतंकी हमले पर Karan Veer Mehra ने कही एक कविता, जमकर हुए ट्रोल, अब बोले 'अगली छुट्टी कश्मीर में'