डीएनए हिंदी: निशा रावल (Nisha Rawal) और करण मेहरा (Karan Mehra) ने डेटिंग और शादी को लेकर जितनी लाइमलाइट नहीं बटोरी, उससे कही ज्यादा उनके विवाद सुर्खियों में हैं. एक वक्त था जब कपल अपनी शानदार केमिस्ट्री के लिए मशहूर हुआ करता था लेकिन अब दोनों के रिश्ते में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इस दौरान दोनों ने ही एक-दूसरे के खिलाफ हैरान करने वाले खुलासे किए हैं.

पहले निशा ने करण पर मारपीट और एक्स्ट्रा मैरिटल का आरोप लगाया, इसके बाद एक्टर ने भी लोगों के सामने पत्नी पर अपने राखी ब्रदर के साथ रिलेशनशिप रहने जैसे संगीन आरोप लगाए. इन सब के बीच निशा ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एक्टर पर अपने बेटे कविश मेहरा (Kavish Mehra) को जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया. वहीं, अब एक्टर ने इस आरोप को लेकर चुप्पी तोड़ी है.  

यह भी पढ़ें- कभी एडल्ट फिल्मों की क्वीन थीं ये हसीनाएं, अब ऐसे मचा रहीं एक्टिंग की दुनिया में तहलका  

Karan Mehra ने तोड़ी चुप्पी
हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन (Siddharth Kannan) के साथ बातचीत के दौरान करण मेहरा ने बताया कि निशा रावल ने उन पर अपने ही बेटे कविश को जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं. इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'मैं बस दुनिया के सामने सच के आने का इंतजार कर रहा हूं. एक साल से भी ज्यादा का समय बीत गया है और मैं अभी तक अपने बेटे से बस एक बार मिला हूं वो भी बस 5 मिनट के लिए. पता नहीं इतने लंबे समय बात अब वो मुझे पहचान भी पाएगा या नहीं.'

एक्टर ने आगे कहा, 'कविश बहुत मासूम है. वो नहीं समझता की मेरे और निशा के बीच क्या हुआ है. जब मैं अपने घर अपना सामान लेने गया तब उसने मुझसे पूछा था कि आप यहां रहने के लिए आए हो? तब मैंने उससे कहा था कि मैं जल्द ही उसके पास आउंगा. मैंने साढ़े तीन साल तक अपने बच्चे की परवरिश की है. इसके लिए मैंने काम भी छोड़ दिया था और अब 15 महिने बीत गए हैं उसे एक नजर देख तक नहीं पाया हूं.'

यह भी पढ़ें- Neha Kakkar ने ट्रोल्स को दिया जवाब, पोस्ट कर बोलती की बंद

बता दें कि करण मेहरा और निशा रावल ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था. एक समय था जब दोनों टीवी के सबसे प्यारे कपल्स की लिस्ट में शामिल हुआ करते थे. दोनों ने साल 2012 में धूमधाम से शादी की और इसके करीब 5 साल बाद उन्होंने एक बेटे का स्वागत किया. हालांकि, अब दोनों के रिश्ते में खटास इस कदर बढ गई है कि वे एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते. 
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Karan Mehra Break Silence On Nisha Rawal Allegation Attempting To Kill Their Son
Short Title
अपने ही बेटे की हत्या करने वाला था ये एक्टर? कहा- पता नहीं अब वो...
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Karan Mehra ने तोड़ी चुप्पी
Date updated
Date published
Home Title

अपने ही बेटे की हत्या करने वाला था ये एक्टर? कहा- पता नहीं अब वो...