डीएनए हिंदी: The Kapil Sharma Show: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी टीम के साथ दर्शकों को एक बार फिर से हंसाने वाले हैं. उनके मशहूर शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का अगला सीजन जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है. इस शो को लेकर तैयारियां चल रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में शो के टेलिकास्ट को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ सितंबर में टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं.
कपिल शर्मा के मशहूर कॉमेडी चैट शो के अगले सीजन के ऑनएयर होने की खबरों की बात करें तो, ऐसा बताया जा रहा है कि शो का नया सीजन 3 सितंबर को टीवी पर वापसी करेगा. नए सीजन को सुपरहिट बनाने के लिए कपिल शर्मा और शो के मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस बात को लेकर भी चर्चा हो रही है कि इस सीजन में कई नए कॉमेडियन को भी जोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें - Kapil Sharma की नकल करके बनाया गया Pakistani Show, ट्रोल हुआ तो लगा डाले उल्टे आरोप
'द कपिल शर्मा शो' में हिस्सा लेने वाले कलाकारों की बात करें तो कपिल शर्मा के अलावा, भारती सिंह, किकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर, सुमोना चक्रवर्ती जैसे कलाकार शो का हिस्सा रहे हैं. कपिल शर्मा शो के खत्म हो जाने के बाद सोनी टीवी पर 'इंडियाज लाफ्टर चैलेंज' शुरू किया गया है, जिसमें अर्चना पूरन सिंह और शेखर सुमन जज की कुर्सी को संभाल रहे हैं. शो के ग्रैंड फिनाले के बाद ऐसा संभव है कि कपिल शर्मा का कॉमेडी शो वापस से चैनल के इस स्लॉट में अपनी जगह लेगा.
अगर ये बात सच है तो अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों का दिल जीत लेने वाले ये कॉमेडियन की मस्ती भरी टोली एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने आने वाली है. शो सोनी टीवी पर दिखाया जाता है. इस शो की वजह से टीआरपी लिस्ट में चैनल की एक अलग धाक जम गई थी. कपिल शर्मा की बड़ी फैन फॉलोइंग और शानदार कॉमेडी से लोगों को लगाव होना लाजमी है.
ये भी पढ़ें - Kapil Sharma के शो को 'पिंकी बुआ' ने क्यों कहा था 'ना'? अब बताई है अलग होने की वजह
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
The Kapil Sharma Show: फिर से लगेगा कॉमेडी का तड़का, इस दिन शुरू होगा कपिल शर्मा का शो?