डीएनए हिंदी: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों कॉमेडी से अलग अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ज्विगाटो (Zwigato) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी कड़ी में कॉमेडियन बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) के टॉक शो 'What Women Want' का हिस्सा बनने पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपने करियर से लेकर कॉमेडी की दुनिया में आए बदलावों को लेकर खुकर बात की. इस बीच, कॉमेडियन ने ऐसा भी कुछ बताया जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, टॉक शो के दौरान करीना ने कपिल शर्मा से कई तरह के सवाल किए. इन्हीं में से एक सवाल करते हुए एक्ट्रेस ने पूछा, 'एक समाज के तौर पर हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं, लोगों की सोच में बदलाव आ रहा है. आज से 10 साल पहले जो चीजें बहुत फनी लगा करती थी, आज लोग उनका विरोध करते हैं. ऐसे में जब आप अपनी टीम के साथ शो की स्क्रिप्ट लिखते हैं तो क्या आप इसे लेकर बहुत ज्यादा एहतियात बरतते हैं? क्या आपके मन में कभी ये आया है कि हमें इस तरह की बात नहीं करनी है या इस तरह से लोगों का मजाक नहीं उड़ाना है?'

यह भी पढ़ें- Kapil Sharma ने Sunil Grover संग झगड़े पर तोड़ी चुप्पी, बताई फ्लाइट में हुए कांड की कहानी

करीना के सवाल का जवाब देते हुए कॉमेडियन ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो ऐसा कई बार हुआ है. मैं पंजाब से हूं और वहां पर ये चीजें खूब होती हैं...दूल्हा पक्ष दुल्हन पक्ष का मजाक बनाता है, वहां के लोग उन्हें कई अलग-अलग नामों से बुलाते हैं. ये सब चीजें हमारे कल्चर का हिस्सा रही थीं लेकिन आज लोग इसे बॉडी शेमिंग कहते हैं.'

इसी सवाल का जवाब देते हुए कॉमेडियन ने आगे बताया, 'एक जनरल एंटरटेनमेंट चैनल का हिस्सा होने पर आपको कई शब्दों पर SNPs (Standards and Practices) दी जाती हैं. इनमें से कुछ शब्द तो ऐसे होते हैं जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते.'

यह भी पढ़ें- 'Shah Rukh Khan बोले ड्रग्स लेते हो क्या', Kapil Sharma ने सुनाई दर्दनाक कहानी

कपिल शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया, 'मेरे चैनल ने मेरे 'पागल' शब्द कहने पर बैन लगा दिया है. उनका कहना है कि मैं इस शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकता हूं. वहीं, जब मैंने इसके पीछे की वजह पूछी तो उनका जवाब था कि इससे लोग ऑफेंड हो जाते हैं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kapil Sharma Reveals channel told him not to use paagal word on TKSS Kareena Kapoor Talk show What Women Want
Short Title
अपने शो में इस शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं कपिल शर्मा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कपिल शर्मा (Kapil Sharma)
Date updated
Date published
Home Title

The Kapil Sharma Show: अपने शो में इस शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं कपिल शर्मा, चैनल ने लगाया बैन