डीएनए हिंदी: इन दिनों कई बड़े रिएलिटी शोज की तैयारी चल रही है. जिनमें सेलेब्रिटी डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' भी शामिल है. इस शो का 11वां सीजन (Jhalak Dikhhla Jaa 11) जल्द ही लॉन्च होने वाला है. इस सीजन को लेकर अभी से ही फैंस एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी छोटे पर्दे के कई बड़े सेलेब्रिटीज एक-दूसरे के साथ डांस फाइट करते दिखाई देंगे. इन सबसे बीच हाल ही में फैंस के लिए एक और बड़ी खबर आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'झलक दिखला जा 11' के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट लीक हो गई है. जिसमें 15 बड़े सेलेब्रिटीज के नाम शामिल आए हैं.

'झलक दिखला जा 11' में बॉलीवुड एक्टर्स या फिर डांस कोरियोग्राफर्स जज के तौर पर दिखाई देते हैं और यहां पर टीवी के एक्टर्स एक- दूसरे के साथ डांस बैटेल करते दिखाई देते हैं. ये डांस रिएलिटी शो इतना हिट है कि अब इसका 11वां सीजन आने वाला है और हर बार की तरह इस बार भी छोटे पर्दे के नाम कंटेस्टेंट्स इसका हिस्सा होने वाले हैं. ये सेलेब्स ठुमकों के साथ ग्लैमर का तड़का लगाते दिखाई देंगे. आगे जानें 11वें सीजन में कौन से कंटेस्टेंट्स शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- Hina Khan को बारिश में याद आए बॉयफ्रेंड रॉकी? बनाया ऐसा रोमांटिक वीडियो

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Confirm Contestants List-

'झलक दिखला जा 11' के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट के मुताबिक इसमें- हिना खान, तनीषा मुखर्जी, शिव ठाकरे, सुम्बुल तौकीर खान, शिवांगी जोशी, मनीषा रानी, आमिर अली, उर्वशी ढोलकिया, सुरभि चांदना, शोएब इब्राहिम, करुणा पांडे, संगीता फोगाट, राजीव ठाकुर, अंजलि आनंद, और आयशा सिंह जैसे सेलेब्रिटीज शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Hina Khan का रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले 'शर्म करो उमराह के बाद ये?'

दिलचस्प बात ये है कि इस नए सीजन में शायद पहली बार टीवी की एक एक्ट्रेस 'झलक दिखला जा 11' की होस्ट हो सकती हैं. ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश हैं. हालांकि, इस पर अभी कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है. इस बार अरशद वारसी, मलाइका अरोड़ा और फराह खान भी जज की कुर्सी पर बैठ सकते हैं. इसके अलावा शो के होस्टमनीष पॉल और परितोष त्रिपाठी होंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jhalak Dikhhla Jaa 11 confirmed contestants list leak hina khan Sumbul touqeer shivangi joshi shiv thakare
Short Title
Jhalak Dikhhla Jaa 11 के कंटेस्टेंट की लिस्ट हुई लीक, सामने आए 15 बड़े नाम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jhalak Dikhhla Jaa 11 Contestants List
Caption

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Contestants List: झलक दिखला जा 11 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

Date updated
Date published
Home Title

Jhalak Dikhhla Jaa 11 के कंटेस्टेंट की लिस्ट हुई लीक, सामने आए 15 बड़े नाम

Word Count
395