डीएनए हिंदी: इन दिनों रिएलिटी शोज का दौर चल रहा है. वहीं, हाल ही में डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' का सीजन 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है. इस शो में सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स की डांस परफॉर्मेंस और उनके खुलासे चर्चाएं में रहते हैं लेकिन अब ये शो एक विवाद की वजह से खबरों में आया है. शो पर बायस्ड होने का आरोप लग रहा है और कई लोगों ने इसके बहिष्कार की डिमांड भी कर डाली है. ये सब शो के विनर (Jhalak Dikhhla Jaa Winner) को लेकर हुए फैसले की वजह से हो रहा है. इस फैसले से रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के फैंस नाराज हो गए हैं.
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें फैल रही हैं कि गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha) ने ये शो जीत दिया है. उन्हें विनर की ट्रॉफी मिलने की खबर के बाद इंटरनेट पर हलचल मच गई है. कई सेलेब्रिटीज कंटेस्टेंट के फैंस हैरानी जाहिर करते दिख रहे हैं लेकिन रुबीना कै फैंस तो बुरी तरह नाराज हो गए हैं. सभी ने शो को बहिष्कार करने की मांग भी कर डाली है. रुबीना कै फैंस ट्विटर पर धड़ाधड़ पोस्ट करते दिखाई दे रहे हैं और सभी ने ये मांग की है कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस को ही डांस रिएलिटी शो की ये ट्रॉफी दी जाए.
I can't digest how can u make some one winner who was in bottom in votings Rubi performed different dance styles every week and leading in top according to votes but colors tv played again no hate for gunjan but asli winner public hi chunti hai.
— AYU 💫 (@Rubinafeeds) November 24, 2022
BOYCOTT JHALAK FINALE pic.twitter.com/sLaolcJNAJ
2022 might not be her year but she bloomed into butterfly, from daredevil stunts to performing different dance forms every week being non dancer. she gave all her blood & sweat in both the shows, so proud of you @RubiDilaik ⭐ #RubinaDilaik ♥
— RUBY's | KETA (@Rubinadilaik_14) November 24, 2022
BOYCOTT JHALAK FINALE
ये भी पढ़ें- डांस परफॉर्मेंस के बीच नीति टेलर के साथ हुआ बड़ा हादसा, हालत देख दंग रह गए जज
This show was most difficult for non dancers
— RUBINIAN (@RUBINIAN99) November 24, 2022
Rubi broke her shoulder, nail even she was in unbearable pain but @ColorsTV played this dirty tactic
Really karma will hit this channel so hard i pray
BOYCOTT JHALAK FINALE pic.twitter.com/p6Gp9AGGI4
कई लोगों नें रुबीना की शानदार डांस परफॉर्मेंस के वीडियोज शेयर करते हुए उन्हें हकदार बताया है और कईयों ने तो रुबीना को लगी गंभीर चोटों की याद दिलाते हुए बताया है कि एक्ट्रेस ने किस तरह इस शो के लिए जी-जान लगा दी थी. इन सब लॉजिक्स के साथ लोगों की डिमांड है कि रुबीना को ही ट्रॉफी दी जाए. हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से विनर के नाम का कोई खुलासा नहीं किया गया है और ना ही अभी तक इस शो के 10वें सीजन का फिनाले हुआ है. ऐसे में देखना होगा कि इस पूरे बवाल पर मेकर्स क्या रिएक्शन देते हैं.
Hey @ColorsTV , You disrespected our time and votes. So we have no time to spend on you. You play Dirty with #RubinaDilaik again.
— Rubiology 💋 (@ItsRubiology) November 24, 2022
BOYCOTT JHALAK FINALE
ये भी पढ़ें- Jhalak Dikhhla Jaa 10: बच्चों को देख फूट-फूट कर रोए Karan Johar, वीडियो में बयां किए जज्बात
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Jhalak Dikhhla Jaa Winner का नाम सुनकर भड़के Rubina Dilaik के फैंस, जानें क्या है मामला?