डीएनए हिंदी: इन दिनों रिएलिटी शोज का दौर चल रहा है. वहीं, हाल ही में डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' का सीजन 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है. इस शो में सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स की डांस परफॉर्मेंस और उनके खुलासे चर्चाएं में रहते हैं लेकिन अब ये शो एक विवाद की वजह से खबरों में आया है. शो पर बायस्ड होने का आरोप लग रहा है और कई लोगों ने इसके बहिष्कार की डिमांड भी कर डाली है. ये सब शो के विनर (Jhalak Dikhhla Jaa Winner) को लेकर हुए फैसले की वजह से हो रहा है. इस फैसले से रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के फैंस नाराज हो गए हैं.

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें फैल रही हैं कि गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha) ने ये शो जीत दिया है. उन्हें विनर की ट्रॉफी मिलने की खबर के बाद इंटरनेट पर हलचल मच गई है. कई सेलेब्रिटीज कंटेस्टेंट के फैंस हैरानी जाहिर करते दिख रहे हैं लेकिन रुबीना कै फैंस तो बुरी तरह नाराज हो गए हैं. सभी ने शो को बहिष्कार करने की मांग भी कर डाली है. रुबीना कै फैंस ट्विटर पर धड़ाधड़ पोस्ट करते दिखाई दे रहे हैं और सभी ने ये मांग की है कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस को ही डांस रिएलिटी शो की ये ट्रॉफी दी जाए.

ये भी पढ़ें- डांस परफॉर्मेंस के बीच नीति टेलर के साथ हुआ बड़ा हादसा, हालत देख दंग रह गए जज

कई लोगों नें रुबीना की शानदार डांस परफॉर्मेंस के वीडियोज शेयर करते हुए उन्हें हकदार बताया है और कईयों ने तो रुबीना को लगी गंभीर चोटों की याद दिलाते हुए बताया है कि एक्ट्रेस ने किस तरह इस शो के लिए जी-जान लगा दी थी. इन सब लॉजिक्स के साथ लोगों की डिमांड है कि रुबीना को ही ट्रॉफी दी जाए. हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से विनर के नाम का कोई खुलासा नहीं किया गया है और ना ही अभी तक इस शो के 10वें सीजन का फिनाले हुआ है. ऐसे में देखना होगा कि इस पूरे बवाल पर मेकर्स क्या रिएक्शन देते हैं.

ये भी पढ़ें- Jhalak Dikhhla Jaa 10: बच्चों को देख फूट-फूट कर रोए Karan Johar, वीडियो में बयां किए जज्बात  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jhalak Dikhhla Jaa 10 Winner Gujan Sinha Rubina Dilaik fans bash show know details
Short Title
Jhalak Dikhhla Jaa Winner का नाम सुनकर भड़के Rubina Dilaik के फैंस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jhalak Dikhhla Jaa 10 Winner
Caption

Jhalak Dikhhla Jaa 10 Winner: झलक दिखला जा 10 विनर

Date updated
Date published
Home Title

Jhalak Dikhhla Jaa Winner का नाम सुनकर भड़के Rubina Dilaik के फैंस, जानें क्या है मामला?