डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे के मशहूर फैमिली कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक बार फिर से विवादों में फंस गया है. इस शो पर 'रोशन भाभी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने TMKOC मेकर्स पर सेक्शुल हैरासमेंट के आरोप लगाए हैं. उन्होंने असित मोदी के साथ हुआ एक शॉकिंग वाकया बताते हुए कई अन्य लोगों का नाम लिया है. इस पर मेकर्स की ओर से भी जवाब आ गया है. उन्होंने जेनिफर के आरोपों को झूठा और 'चीप पब्लिसिटी' करार दिया है. वहीं, अब जेनिफर ने फिर से मेकर्स की क्लास लगाई है और वो भी गुस्से भरी कविता के जरिए.
जेनिफर मिस्त्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. इस इंस्टा रील में जेनिफर लाल रंग का सूट पहने दिख रही हैं और उनके चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा है. वो गुस्से में एक कविता के जरिए मेकर्स को जवाब देती दिख रही हैं. उन्होंने वीडियो में मेकर्स को चेतावनी देते हुए कहा- 'चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझना, मैं चुप थी क्योंकि सलीका है मुझमें. खुदा गवाह है कि सच क्या है... खुदा गवाह है कि सच क्या है. याद रख उसके घर में कोई फर्क नहीं है तुझमें और मुझमें'. यहां देखें वायरल हो रहा जेनिफर का ये वीडियो-
ये भी पढ़ें- Taarak Mehta के मेकर्स ने Jennifer Mistry के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, अपने ही शो की एक्ट्रेस पर लेंगे तगड़ा एक्शन
ये वीडियो शेयर करते हुए जेनिफर ने कैप्शन में लिखा- 'सच सामने आएगा और न्याय जरूर मिलेगा'. उन्होंने इस वीडियो में तारक मेहता के मेकर्स का नाम नहीं लिया है लेकिन उनके हाव- भाव से जाहिर हो गया है कि उनका गुस्से भरा इशारा किस ओर है. बता दें कि जेनिफर 15 सालों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम कर रही हैं. उन्होंने इसी शो से डेब्यू भी किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के मेकर्स को अब Jennifer Mistry ने दी चेतावनी, कविता सुनाकर दिखाया गुस्सा