डीएनए हिंदी: जैस्मिन भसीन(Jasmin Bhasin) टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों जैस्मिन दुबई में छुट्टियां मनाने के लिए पहुंची हुई हैं. जिसकी तस्वीरें वह लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अबू धाबी में शेख जायद मस्जिद से एक वीडियो शेयर किया है, जिसे लेकर वह लगातार ट्रोल हो रही हैं.
दरअसल, जैस्मिन द्वारा शेख जायद की मस्जिद से शेयर की गई इस वीडियो में एक्ट्रेस ने बुर्का पहना हुआ है. एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का बुर्का पहना है और उसके साथ ही उन्होंने सनग्लासेस लगाए हुए हैं और हाथ में एक बैग कैरी किया हुआ है. एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ए गार्डन ऑफ पैराडाइस.
ये भी पढ़ें- Jasmine Bhasin Birthday: जब ऑडिशन में इस वजह से हो जाती थीं रिजेक्ट, परेशान होकर उठाया था बड़ा कदम
यूजर्स ने किया ट्रोल
जैस्मिन अपने इस बुर्का लुक के कारण लगातार ट्रोल हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा- आखिर अली गोनी ने तुम्हें भी हिजाब पहना ही दिया, अब तुम भी आने वाले टाइम में हमें फ्रिज में मिलोगी. एक अन्य यूजर ने लिखा-जाहिल हो क्या, इतनी भी तमीज नहीं है कि मस्जिद में जूते पहनकर नहीं जाते हैं, कुछ तो लिहाज कर लो. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- लव जिहाद का शिकार हो रही हैं.
कुछ लोगों ने किया समर्थन
हालांकि जहां जैस्मिन को ट्रोल करने वाले लोग थे, तो वह कुछ ऐसे भी थे जो उनका समर्थन कर रहे थे. एक यूजर ने एक्ट्रेस का समर्थन करते हुए लिखा- मुझे समझ नहीं आता कि लोग इस तरह के निगेटिव कमेंट्स क्यों दे रहे हैं. वह पूरी तरह से कवर है, और यह लोगों को डाइजेस्ट नहीं हो रहा है, वह अबाया में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, इसमें गलत क्या है.
ये भी पढ़ें- Siddharth Shukla की बेस्ट फ्रेंड को मिली थीं रेप और मर्डर की धमकियां, कहानी बताते हुए रो पड़ीं Jasmin Bhasin
अली गोनी संग रिलेशनशिप में हैं जैस्मिन
आपको बता दें कि जैस्मिन भसीन एक्टर अली गोनी को बीते काफी वक्त से डेट कर रही हैं. जिसको लेकर वह अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं. साथ ही वह एक्टर संग रोमांटिक तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अबू धाबी की मस्जिद में दिखीं Jasmin Bhasin, बुर्का पहनने पर जमकर हुईं ट्रोल