डीएनए हिंदी: बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) में नजर आ चुके जेद हदीद (Jad Hadid) और आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) एक बार फिर अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में हैं. दोनों को हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट किया गया और यहां भी उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दोनों को किस (Jad Hadid Akanksha Puri kissing video) करते हुए देखा गया. जेड और आकांक्षा के अलावा इस इवेंट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ आलिया कश्यप, पलक पुरस्वामी, आशिका भाटिया और अन्य बिग बॉस ओटीटी 2 कंटेस्टेंट भी नजर आए.

विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें  बिग बॉस ओटीटी 2 के कई पुराने कंटेस्टेंट एक साथ नजर आए. इस वीडियो में जेड और आकांक्षा फिर से एक दूसरे को किस कर बैठे. जब पपराजी के सामने जेड ने आकांक्षा को किस किया तो इसके तुरंत बाद आकांक्षा ने भी पपराजी के सामने जेड को उसके गालों पर किस कर लिया. दोनों ने बीबी हाउस में रहने के दौरान लिप लॉक कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2 से बाहर आते ही बदले Jad Hadid के सुर, आकांक्षा को पहले बताया 'बैड किसर' अब कर दी तारीफ, मांगी माफी 

इस वीडियो को देख लोग कमेंट कर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'ये किस करने गई थी बिग बॉस में'. एक और ने लिखा 'ड्रेस गंदी हरकतें भी गंदी', अन्य ने लिखा 'ये दोनों नहीं सुधरने वाले हैं.'

बता दें कि बिग बॉस के घर में एक टास्क के दौरान आकांक्षा और जेद हदीद का लिपलॉक इस सीजन के सबसे बड़े विवादों में से एक बन गया था. वीकेंड का वार के दौरान होस्ट सलमान खान ने आकांक्षा और जेद दोनों को उनकी हरकतों के लिए खूब खरी-खोटी सुनाई थी. जेद ने कहा कि आकांक्षा एक 'खराब किसर' हैं, वहीं शो से बाहर आने के बाद जैद ने उनसे माफी भी मांगी थी. 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2 में पार हुई हदें, इस लड़के ने Akanksha Puri के इनरवियर पर किया ऐसा कमेंट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jad Hadid Akanksha Puri Recreate Infamous Kiss From Bigg Boss OTT 2 kiss Each Other event trolled video viral
Short Title
फिर जैद हदीद और आकांक्षा पुरी ने एक दूसरे को सरेआम किया किस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jad Hadid, Akanksha Puri
Caption

Jad Hadid, Akanksha Puri 

Date updated
Date published
Home Title

फिर जैद हदीद और आकांक्षा पुरी ने एक दूसरे को सरेआम किया किस, वीडियो देख लोगों ने लगाई क्लास
 

Word Count
400