सोनी का डांस रिएलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 (India's Best Dancer season 4) इस बार काफी सुर्खियों में रहा. शो के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते हैं. अब इस सीजन को विनर भी मिल गया है. शिलांग के स्टीव ज्यरवा (Shillong Steve Jyrwa) के सिर पर विनर का ताज सज गया है. उन्हें चमचमाती ट्रॉफी और कार के अलावा 15 लाख रुपये का कैश प्राइज भी मिला है. उनके कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया को 5 लाख रुपये कैश प्राइज दिया गया.
स्टीव ज्यरवा फिनाले में हर्ष केशरी, नेक्स्टियन, नेपो, आकांक्षा मिश्रा उर्फ अकिना और आदित्य मालवीय को पीछे छोड़कर विजेता बने हैं. इस शो में देशभर से आए 12 डांसर नजर आए थे. ये शो 3 महीने चला. इस सीजन बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने बतौर जज अपनी शुरुआत की थी. पिछले दो सीजन में सोनाली बेंद्रे जज बनी थीं. वो कोरियोग्राफर गीता कपूर और टेरेंस लुईस के साथ जज पैनल में शामिल हुईं. इस डांस रियलिटी शो को जय भानुशाली और अनिकेत चौहान ने होस्ट किया है.
इंडियाज बेस्ट डांसर का पहला सीजन साल 2020 में शुरू हुआ था. इसका तीसरा सीजन 2023 में आया था. इंडियाज बेस्ट डांसर के पहले सीजन के विनर टाइगर पॉप रहे, सीजन 2 की विनर सौम्या कांबले और तीसरे सीजन का विनर समर्पण लामा रहे.
ये भी पढ़ें: Instagram पर इन 7 TV की हसीनाओं के हैं सबसे ज्यादा Followers, पॉपुलैरिटी के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी हैं फेल
साल 17 के स्टीव ज्यरवा ने इंडियाज बेस्ट डांसर के चौथे सीजन का खिताब जीता है. डांसर ने अपने अनोखे हिप-हॉप और फुटवर्क स्टाइल से जजों को इंप्रेस किया है. यहां तक कि कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा का भी ध्यान उन पर गया, जिन्होंने शो के बाद उनसे मिलने का प्रस्ताव रखा था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
India's Best Dancer 4 Winner: स्टीव जिरवा के सिर सजा विनर का ताज, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिला इतना कैश