टीवी इंडस्ट्री से निकलकर बॉलीवुड में जगह बनाना कभी भी किसी एक्टर के लिए आसान नहीं रहा है. हालांकि सुशांत सिंह राजपूत, आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रोनित रॉय (Ronit Roy)जैसे एक्टर्स ने बॉलीवुड ने भी अपनी पहचान बनाई है. इसी लिस्ट में एक नाम हिना खान का भी है. हिना खान (Hina Khan) ने अपने जीवन में बहुत ज्यादा संघर्ष किया है. वो मात्र 7 साल की उम्र में घर से भाग गई थी. आज वह टीवी इंडस्ट्री की सबसे अमीर अभिनेत्री है.

हिना खान का जन्म 2 अक्टूबर को श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में हुआ था. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले उन्होंने 2009 में गुड़गांव स्थित CCA स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री पूरी की. अपने पिछले इंटरव्यू में हिना ने खुलासा किया था कि करियर की शुरुआत में उन्होंने एक कॉल सेंटर में काम किया था. 2008 में उन्होंने इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन दिया और टॉप 30 में जगह बनाई थी.

यह भी पढ़ें- कैंसर से जूझ रही Hina Khan को बॉयफ्रेंड से मिला Valentine पर खास तोहफा, देखें फोटो

ये रिश्ता क्या कहलाता है से मिली हिना को पॉपुलैरिटी

दिल्ली में अपने कॉलेज के दिनों के दौरान दोस्तों के कहने पर उन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लिए ऑडिशन दिया था. यह फैसला उनके जीवन का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ क्योंकि यहीं से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई.

शो में अक्षरा के किरदार ने उन्हें खूब पॉपुलैरिटी दिलाई और वह जल्द ही घर-घर में पहचानी जाने लगीं. आठ साल तक इस शो का हिस्सा रहने के बाद हिना खान ने नए और शानदार प्रोजेक्ट्स की तलाश में इस शो को छोड़ने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें- हाथ में यूरिन बैग देख Hina Khan की इस हालत पर नहीं थमेंगे आंसू! पसीज जाएगा आपका दिल

बिग बॉस में लिया था हिस्सा

इसके बाद हिना खान ने बिग बॉस में भी हिस्सा लिय. हालांकि वह शिल्पा शिंदे से हारकर ट्रॉफी नहीं जीत सकीं, लेकिन फैंस ने उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया था. इसके बाद उन्होंने बिग बॉस सीजन 14 में सीनियर कंटेस्टेंट के रूप में वापसी की. इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला से बातचीत करते हुए उन्होंने खुलासा था किया कि सिर्फ 7 साल की उम्र में वह एक बार घर से भाग गई थीं.

इसके बाद हिना खान ने एकता कपूर के नागिन 5 में अपनी अलग पहचान बनाई. इसके अलावा उन्होंने कसौटी ज़िंदगी की में कोमोलिका का किरदार निभाया. 

इन बॉलीवुड फिल्मों में दिखी हिना खान

हिना खान ने बॉलीवुड में फिल्म 'हैक्ड' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. विक्रम भट्ट की निर्देशित इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में एक यंग लड़के के एक बड़ी उम्र की महिला के प्रति पागलपन और हैकिंग की कहानी दिखाई गई. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास सफल नहीं कर पाई, लेकिन हिना ने अनलॉक, सोलमेट और अन्य फिल्मों में काम किया. हाल ही में हिना 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' में नजर आईं, जिसका 6 अक्टूबर को अमेरिका में प्रीमियर हुआ.

जानें कितनी है प्रॉपर्टी

रिपोर्ट्स के अनुसार, हिना खान की कुल संपत्ति 52 करोड़ रुपये है.वो भारत की सबसे अमीर टेलीविजन अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह टीवी की सबसे अधिक कमाई करने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं और एक एपिसोड के लिए वो 2 लाख रुपये लेती हैं. बता दें कि हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. इस बीमारी का खुलासा उन्होंने पिछले साल किया था. इन दिनों उनका इलाज चल रहा है.

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Hina Khan Who Ran Away From Home At Age 7 Worked At call Centre Richest Tv Actress Is Now Going Through Breast Cancer Treatment
Short Title
7 साल की उम्र में घर से भागी थी ये हसीना, कॉल सेंटर में किया काम, आज है TV की सब
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hina Khan
Caption

Hina Khan

Date updated
Date published
Home Title

7 साल की उम्र में घर से भागी थी ये हसीना, कॉल सेंटर में किया काम, आज है TV की सबसे अमीर एक्ट्रेस

Word Count
588
Author Type
Author