हिना खान (Hina Khan) टीवी की सबसे पॉपुलर और बड़ी एक्ट्रेस हैं. वह इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर के कारण चर्चा में है. पिछले लंबे वक्त से एक्ट्रेस का कैंसर (Hina Khan Cancer Treatment) का इलाज चल रहा है. इस दौरान वह अपने ब्रेस्ट कैंसर को लेकर भी लगातार अपडेट शेयर कर रही हैं. ईलाज के दौरान आ रही मुश्किलों को लेकर भी हिना खान ने कई बातें शेयर की. इन सभी के बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड के साथ कुछ फोटोज शेयर की है और उन्होंने बताया है कि रॉकी (Rocky Jaiswal) ने उनकी किस तरह से ख्याल रखा है.
दरअसल, हिना खान ने अपने और रॉकी जायसवाल की कई ऐसी फोटोज शेयर की है, जिसमें रॉकी हिना खान का ख्याल रखते हुए नजर आ रहे है. एक्ट्रेस के द्वारा शेयर की गई एक फोटो में दोनों एक साथ बैठे हुए हैं, जहां हिना ने रॉकी के कंधे पर अपना सिर रखा हुआ है. दूसरी तस्वीर में हिना खान रॉकी की गोद में लेटी हुईं नजर आ रही है. इसके बाद की फोटो में सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद हिना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रॉकी हिना के पैरों पर तेल से मालिश करते हुए दिख रहे हैं और एक्ट्रेस इस दौरान चेयर पर बैठी हुई हैं.
यह भी पढ़ें- पहली बार कैंसर का पता चलने पर Hina Khan के घर पर सबने खाया था मीठा, खुद एक्ट्रेस ने बताई वजह
रॉकी ने रखा हिना का ख्याल
इसके बाद एक और वीडियो में रॉकी हिना को मोजे पहनाते हुए दिख रहे हैं. आगे की फोटोज में वह हिना को खाना खिलाते हुए, उनके बालों में फूल लगाते हुए और अंडर वाटर दोनों मस्ती करते दिख रहे हैं. एक वीडियो में रॉकी हिना के चेहरे पर क्रीम लगाते हुए भी दिख रहे हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने रॉकी के लिए एक लंबा नोट लिखा है और उनकी तारीफ की है.
यह भी पढ़ें- कैंसर ट्रीटमेंट के बीच Hina Khan बनीं Griha Laxmi, वीडियो शेयर कर दिया नई सीरीज का अपडेट
हिना ने की रॉकी की तारीफ
हिना ने कैप्शन में लिखा, '' उस बेस्ट इंसान के लिए जिसे मैं जानती हूं. जब मैंने अपना सिर मुंडवाया तो उसने अपना सिर मुंडवा लिया और उसने उन्हें तभी बढ़ने दिया जब मेरा सिर पर वापस बढ़ने लगे. उस आदमी के लिए जो मेरी आत्मा की देखभाल करता है, उस आदमी के लिए जो हमेशा कहता है "मैंने तुम्हें पा लिया"उस आदमी के लिए जो हमेशा मेरे साथ है, भले ही हार मानने के सौ कारण हों.. इस निस्वार्थ आदमी के लिए जो सिर्फ टिके रहना जानता है.
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, '' हम हर मुश्किल और मुश्किल हालात में एक-दूसरे के साथ रहे हैं. हमने वास्तव में पूरी लाइफ को एक साथ बिताया है और एक-दूसरे कें साथ खड़े हैं. सबसे मुश्किल समय को देखने से लेकर जब हमें महामारी के दौरान हेल्थ से जुड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. हम दोनों ने अपने पिता को खो दिया और रोये और एक-दूसरे को संभाला. मुझे याद है कि महामारी के चरम पर उन्हें कोविड नहीं हुआ था, लेकिन उन्होंने पूरे समय मेरे साथ रहने का फैसला किया, उन्होंने पूरे दिन 3 मास्क पहने लेकिन यह सुनिश्चित किया कि वह मेरा ख्याल रखें. वह वही है. खासकर मेरे डायग्नोस के इस के दौरान. उसने सब कुछ छोड़ दिया और मेरी देखभाल कर रहा है. जिस दिन से उसने मुझे यह खबर दी उस दिन से लेकर उस दिन तक हम अपने पेट स्कैन से पहले सेकंड गिन रहे थे. किसी डॉक्टर से मिलने से पहले सवालों की एक लिस्ट तैयार करने से लेकर अपनी तरफ से रिसर्च करने तक, ताकि वह सुनिश्चित कर सके कि मैं सही दिशा में आगे बढ़ रहा हूं. जिस दिन से हमने कीमो शुरू किया था उस दिन से आज तक जब मैं अपने रेडिएशन से गुजर रही हूं वह मेरा मार्गदर्शन रहा है. मुझे साफ करने से लेकर मुझे कपड़े पहनाने तक, उसने ही सब कुछ किया है.उसने मेरे चारों ओर सुरक्षा का एक क्षेत्र बना दिया है.
आखिर में हिना ने कहा, '' इस यात्रा ने, विशेष रूप से पिछले दो महीनों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया और मुझे बहुत कुछ महसूस हुआ.आप सबसे अच्छी चीज़ हैं जो मेरे साथ हुई हैं. जिस तरह से आपने तब दिखाया जब यह आसान नहीं था, मुझे ठीक किया और सब कुछ ठीक किया चारों ओर.आप जिस तरह से रहे, आपने मुझे पहले खुद से प्यार करना सिखाया, आपने मेरे लिए सांस लेना इतना आसान बना दिया, मेरे दिल की गहराइयों से धन्यवाद. अगर मैंने आपको कभी ठेस पहुंचाई हो, जो मैं जानती हूं कि मैंने ठेस पहुंचाई है तो मुझे बहुत खेद है. हम दोनों पहले और इस दौरान हंसे हैं, रोए हैं, एक-दूसरे के आंसू पोंछे हैं, और हम जीवन भर ऐसा करते रहेंगे. मैं तुमसे प्यार करता हूं , तुम सच में भगवान का आशीर्वाद हो. मेरे सभी डॉक्टर और अस्पताल के कर्मचारी अक्सर उनसे यही कहते हैं और आज मैं भी बोलती हूं. मैं चाहती हूं कि पुरुष का ऐसा आशीर्वाद हर महिला के जीवन में हो, रॉकी क्या हो तुम''.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पैर दबाए, खाना खिलाया, कैंसर से जंग लड़ रही Hina Khan के बॉयफ्रेंड Rocky कुछ यूं रख रहे ख्याल