14 फरवरी को दुनिया भर में लोगों ने वैलेंटाइन डे (Valentines Day) मनाया. इस मौके पर तमाम बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने भी अपने पार्टनर संग वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने भी अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल संग इस दिन को सेलिब्रेट किया. वैलेंटाइन के मौके पर कैंसर से जूझ रहीं हिना खान को उनके पार्टनर ने एक खास गिफ्ट दिया है, जिसकी फोटो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. साथ ही उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है.
दरअसल, हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वह बिस्तर पर लेटी हुई नजर आ रही हैं और उनके हाथ में एक फूलों का गुलदस्ता है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, '' इस तरह मेरे दिन की शुरुआत हुई. वैलेंटाइन डे पर उनका जन्मदिन भी होता है लेकिन वह मुझे सरप्राइज देने से कभी नहीं चूकते. प्यार के लिए रिजर्व इस स्पेशल दिन पर मुझे स्पेशल महसूस कराने की हमेशा कोशिश रहती है. वह अक्सर कहते हैं, तुम्हारे साथ हर दिन वैलेंटाइन डे है.. यह जीवन के लिए गर्माहट का एहसास है.. मेरा घर, मुझे ठीक करने के लिए थैंक्यू.आई लव यू रॉकी.
यह भी पढ़ें- खुद भी कैंसर से जूझ चुकीं इस एक्ट्रेस ने Hina Khan पर लगाए आरोप, बोलीं 'वो पब्लिसिटी स्टंट...'
हिना ने दी रॉकी को बर्थडे पर बधाई
इसके अलावा हिना ने रॉकी की इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो भी शेयर की थी. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने रॉकी को जन्मदिन की बधाई दी. दरअसल, 14 फरवरी को रॉकी का बर्थडे होता है और वह 2025 में 38 साल के हो गए हैं. बता दें कि रॉकी और हिना खान एक दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं और दोनों की मुलाकात टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर हुई थी.
यह भी पढ़ें- Hina Khan पर Rozlyn Khan ने फिर लगाए गंभीर आरोप, डॉक्टर्स को रिश्वत देने की कही बात
वहीं, हिना खान को लेकर बात करें तो वह स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. उनका लगातार इलाज चल रहा है. इस दौरान उनके बॉयफ्रेंड रॉकी भी लगातार उनका ख्याल रख रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Hina Khan
कैंसर से जूझ रही Hina Khan को बॉयफ्रेंड से मिला Valentine पर खास तोहफा, देखें फोटो