टीवी से लेकर बॉलीवुड में पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) को लेकर बड़ी और परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है. एक्ट्रेस ने खुद बताया है कि उन्हें गंभीर बीमारी हो गई है. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर हिना ने कहा कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर (Hina Khan breast cancer) का पता चला है. इस पोस्ट के सामने आने के बाद उनके फैंस और कई सेलेब्स काफी परेशान हो गए हैं और एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. 

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी किया जिसने सभी को परेशान कर दिया है. एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा 'मैं उन सभी लोगों के साथ कुछ जरूरी खबर साझा करना चाहती हूं जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं. मुझे स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है. इस चुनौतीपूर्ण निदान के बावजूद, मैं सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं.'

एक्ट्रेस ने आगे लिखा 'मैं मजबूत, दृढ़ निश्चयी हूं और इस बीमारी पर काबू पाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं. मेरा इलाज पहले ही शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूत होकर उभरने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हूं.'

इस खबर के सामने आते ही फैंस को यकीन नहीं हो रहा है. एक यूजर ने लिखा 'मजबूत बने रहें, सब कुछ सामान्य हो जाएगा',  एक और ने लिखा 'ओह माय! हिम्मत रखो हिना!! तुमने यह घाटा उठाया! भगवान ने तुम्हें भी घाटा पहुंचाया है और उनकी कृपा से तुम पूरी तरह से ठीक हो गई हो.' अन्य ने कहा 'आप सबसे मजबूत हैं. आप कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं. आप जल्द ही ठीक हो जाएंगी.' वहीं फेमस कॉमेडियन भारती सिंह ने कमेंट कर लिखा 'मेरी स्ट्रांग गर्ल जीत जाएगी लड़की...ढेर सारा प्यार भेज रही हूं.' 


ये भी पढ़ें: Baahubali की 'देवसेना' को हुई ऐसी बीमारी, एक बार हंसना शुरू करती हैं तो...


हिना खान टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्हें टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का रोल निभाकर सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद एक्ट्रेस 'बिग बॉस' की विनर बनीं और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे रियलिटी शो में भी नजर आईं. वो 'हैक्ड' और 'डैमेज्ड 2' जैसे प्रोजेक्ट में नजर आईं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Hina Khan diagnosed with stage three breast cancer official statement Instagram fans celebs worried emotional
Short Title
'तीसरे स्टेज पर हूं...' इस खतरनाक बीमारी से जूझ रही हैं Hina Khan, शेयर किया भाव
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hina Khan हिना खान
Caption

Hina Khan हिना खान

Date updated
Date published
Home Title

इस खतरनाक बीमारी से जूझ रही हैं Hina Khan, शेयर किया भावुक पोस्ट 

Word Count
420
Author Type
Author