टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों कैंसर से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस का तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर का इलाज चल रहा है. इसके लिए दवाइयों और कीमोथेरेपी का सहारा ले रही हैं. अक्सर ही हिना अपने कैंसर और हेल्थ को लेकर इंस्टाग्राम पर अपडेट शेयर करती रहती हैं. वहीं, हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कैंसर सर्वाइवर्स महिलाओं के साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं.

दरअसल, विरय भियानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हिना खान कैंसर सर्वाइवर महिलाओं के साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं. वह एक मराठी गाने पर महिलाओं संग थिरक रही हैं. इसके बाद उन्होंने एक बुजुर्ग महिला को डांस करते हुए गले भी लगाया और उनके साथ डांस किया. एक्ट्रेस महिला दिवस के मौके पर इन कैंसर सर्वाइवर महिलाओं से मिलने पहुंची थी. महिला दिवस के मौके पर कैंसर सर्वाइवर इवेंट आयोजित किया गया था.

यह भी पढ़ें- कैंसर से जूझ रही Hina Khan को बॉयफ्रेंड से मिला Valentine पर खास तोहफा, देखें फोटो

इस कार्यक्रम के लिए एक्ट्रेस ने व्हाइट अनारकली सूट पहना था और सिंपल मेकअप किया हुआ था. जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.

यह भी पढ़ें- हाथ में यूरिन बैग देख Hina Khan की इस हालत पर नहीं थमेंगे आंसू! पसीज जाएगा आपका दिल

2024 में कैंसर के बारे में मिली थी हिना को जानकारी

आपको बता दें कि हिना खान को अपने कैंसर के बारे में जून 2024 में पता चला था. इसके बाद एक्ट्रेस ने इस बारे में अपने फैंस को जानकारी दी थी. कैंसर के बारे में पता चलने के बाद उनके फैंस काफी हैरान हो गए थे और लगातार एक्ट्रेस के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस भी अपने कैंसर से जुड़ी अपडेट को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा इस पुरी जर्नी में उनके लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड रॉकी उनका पूरा साथ दे रहे हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Hina Khan Dance With Cancer Survivors Womens At Womens Day Watch Video
Short Title
Hina Khan ने किया दिल खोलकर डांस, कैंसर सर्वाइवर्स महिलाओं संग थिरकीं एक्ट्रेस,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hina Khan
Caption

Hina Khan

Date updated
Date published
Home Title

Hina Khan ने किया दिल खोलकर डांस, कैंसर सर्वाइवर्स महिलाओं संग थिरकीं एक्ट्रेस, Video

Word Count
359
Author Type
Author