डीएनए हिंदी: हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम रियाज (Asim Riaz) छोटे पर्दे के मशहूर कपल हैं. दोनों की जोड़ी बिग बॉस 13 के दौरान बनी थी. शो पर आसिम और हिमांशी को कपल के तौर पर खूब पसंद किया गया था. दोनों ने शो से बाहर आकर भी अपने रिश्ते को खुलकर फ्लॉन्ट किया. यही नहीं दोनों ने कई म्यूजिक वीडियोज में साथ काम भी किया. हालांकि, अब दोनों के फैंस के लिए दिल तोड़ देने वाली खबर आ रही है. हिमांशी खुराना ने पोस्ट करके अपने ब्रेकअप (Himanshi Khurana Asim Riaz Breakup) का ऐलान कर दिया है और इस फैसले के पीछे की वजह भी बता दी है.

हिमांशी खुराना ने अपने पोस्ट में लिखा- 'हां हम दोनों अब साथ नहीं हैं. हमने जो वक्त साथ में बिताया वो बेहतरीन था लेकिन अब हमारा रिश्ता खत्म हो गया है. हमारे रिश्ते की जर्नी अच्छी थी और अब हम जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं. हम दोनों अपने- अपने धर्मों का सम्मान करते हुए अलग-अलग धर्मों की मान्यता की वजह से अपने रिश्ते का बलिदान दे रहे हैं. हम एक-दूसरे के खिलाफ नहीं हैं. हम आपसे निवेदन करते हैं कि हमें प्राइवेसी दें'. ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: विक्की ने बीवी के साथ ही कर डाला खेल, पूरे सीजन के लिए किया नॉमिनेट? 

हिमांशी और आसिम का रिश्ता खत्म होने की अफवाहें कुछ समय पहले से ही उड़ रही थीं. वहीं, अब जाकर हिमांशी ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. हालांकि, आसिम ने अभी तक इस मामले पर कोई पोस्ट नहीं किया है इस खबर को सुनकर इस जोड़ी के फैंस का दिल टूट गया है. हिमांशी के इस पोस्ट पर मिल रहे कमेंट्स को देखें तो दोनों के फैंस इस खबर से निराश नजर आ रहे हैं. बता दें कि हिमांशी पंजाब फिल्म इंडस्ट्री की जाना-पहचाना नाम हैं और आसिम एक मॉडल हैं और टीवी शोज नें भी नजर आ चुके हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Himanshi Khurana announces break up with Asim Riaz says sacrificing love for different religious beliefs
Short Title
धर्म की वजह से हुआ Asim Riaz और Himanshi Khurana का ब्रेकअप
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Himanshi Khurana Asim Riaz Breakup
Caption

Himanshi Khurana Asim Riaz Breakup

Date updated
Date published
Home Title

धर्म की वजह से हुआ Asim Riaz और Himanshi Khurana का ब्रेकअप, पोस्ट में कही ये बड़ी बात

Word Count
352