डीएनए हिंदी: टीवी का फेमस कॉमेडी शो हप्पू की उलटन पलटन (Happu Ki Ultan Paltan) सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. इसके हर एक किरदार को लोगों ने काफी प्यार दिया है. वहीं शो के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. सालों से लोगों को अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से दीवाना बनाने वाली हप्पू सिंह की पत्नी राजेश उर्फ कामना पाठक (Kamna Pathak) अब जल्द ही शो छोड़ सकती हैं. जी हां, हप्पू सिंह की पत्नी अब शो में नजर नहीं आएंगी. हालांकि इसे लेकर एक ट्विस्ट है. चलिए आपको बताते हैं माजरा क्या है. 

कॉमेडी शो हप्पू की उलटन पलटन साल 2019 से लोगों को खूब हंसा रहा है. इसके हर किरदार ने अपनी अलग पहचान बना ली है. वहीं शो की लीड एक्ट्रेस कामना पाठक, जो इंस्पेक्टर हप्पू सिंह की पत्नी राजेश का किरदार निभा रही हैं. उनके शो छोड़ने की खबर सामने आई है. Etimes की खबर के मुताबिक, कामना पाठक जल्द शो छोड़ने वाली हैं. अप्रैल के आखिर तक वो शो को अलविदा कह देंगी. 

दरअसल इस खबर के मुताबिक कामना पाठक की मां काफी समय से बीमार हैं इसलिए एक्ट्रेस उनकी देखभाल के लिए ब्रेक लेना चाहती हैं. वहीं कामना की हेल्थ के लिए भी ये ब्रेक जरूरी है. कुछ दिन पहले घुटने में चोट लगने के बाद वो ठीक से रेस्ट नहीं कर पाई थीं इसलिए अब वो भी रेस्ट करना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें: 'झाड़ू के आगे फीका पड़ा Sreejita De का ग्लैमर', फोटोशूट के वीडियो पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस

ईटाइम्स को सूत्र ने बताया कि कामना ये शो छोड़ रही हैं. वो शो का खास हिस्सा रही हैं. हालांकि हम ये भी समझते हैं कि उनकी सेहत ज्यादा जरूरी है और उन्हें आराम करने की जरूरत है. साथ ही मां की भी देखरेख की जरूरी है.

हालांकि खबर ये भी है कि शो के मेकर्स एडवांस में ही कुछ एपिसोड का बैंक बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ये बैकअप छह महीने का हो सकता है ताकि फैंस को कामना की कमी ना खले. टीम का कहना है कि तबियत ठीक होते ही कामना शो में दोबारा वापसी करेंगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Happu Ki Ultan Paltan rajesh happu singh aka kamna pathak quit the show with twist know the reason for exit
Short Title
Happu Ki Ultan Paltan के फैंस को लगा तगड़ा झटका
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हप्पू की उलटन पलटन
Caption

हप्पू की उलटन पलटन

Date updated
Date published
Home Title

Happu Ki Ultan Paltan के फैंस को लगा तगड़ा झटका, इस कारण शो छोड़ रही हैं हप्पू सिंह की पत्नी