डीएनए हिंदी: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का विनर बनने के बाद से ही एमसी स्टैन (MC Stan) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच स्टैन को लेकर कई परेशान कर देने वाली खबरें भी सामने आ रही हैं. पहले अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) के साथ उनके झगड़े को लेकर वे लाइमलाइट में आए. इसके बाद नागपुर में लाइव शो के दौरान बजरंग दल ने रैपर का विरोध किया. अब, स्टेन के एक करीबी ने उनके लिए ऐसा कुछ कह दिया है जिसके चलते रैपर एक बार फिर कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गए हैं.
क्या है पूरा मामला?
इंटरनेट पर गोल्डन ब्वॉयज के नाम से मशहूर सनी वाघचौरे (Sunny Nanasaheb Waghchoure) और संजय गुर्जर (Sanjay Gujar) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों एमसी स्टेन के खिलाफ बोलते नजर आ रहे है. गौरतलब है कि सनी और संजय दोनों की स्टेन के बेहद करीब हैं. बीबी हाउस में कई बार तीनों की दोस्ती देखने को मिली थी. इतना ही नहीं, बिग बॉस में गोल्डन ब्वॉयज को एमसी स्टैन के लिए चियर अप करते भी देखा गया था. हालांकि, अब शो खत्म होने के बाद दोनों रैपर से कुछ खफा नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 'वो लड़कियों संग घूमता है', MC Stan से झगड़े के बीच घिरे Abdu Rozik, दुश्मन Hasbulla ने चरित्र पर उठाए सवाल
हाल ही में पैपराजी ने सनी और संजय से अब्दु और स्टैन की लड़ाई के बारे में पूछा था. इसपर हामी भरते हुए गोल्डन ब्वॉयज ने कहा कि स्टैन में एटीट्यूड आ गया है. उन्हें थोड़ा सा लोगों को प्यार करने की जरूरत है. फेम आज है तो कल नहीं है. गोल्डन ब्वॉयज ने कहा कि अगर स्टैन ने अपने बर्ताव में सुधार नहीं किया तो आगे चलकर उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
इस बीच जब पैपराजी ने पूछा कि अगर एमसी स्टैन को उनकी बातें चुभ गईं तो वे क्या करेंगे? इसका जवाब देते हुए दोनों ने कहा, 'बुरा लगता है तो लगे. बुरा लगने के लिए बोला है.'
यहां देखें वीडियो-
Golden Boys exposed MC Stan, says isme atitude agya hai.... yede harkate karta hai ye sabke sth. Fame aj hai kal nhi hoga sudhar ja. #BiggBoss #BB16 #MCStan pic.twitter.com/O71Dybph0w
— ₭𝒂𝒔𝒉𝒚𝒂𝒑 ⚕ (@medico_sane) April 6, 2023
यह भी पढ़ें- सेल्फी लेने आए शख्स पर भड़के MC Stan, हो गई मारपीट, कैमरे में कैद हुआ पूरा मंजर, Video वायरल
बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले अब्दु रोजिक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक लंबा चौड़ा स्टेटमेंट पोस्ट किया था. इस स्टेटमेंट में उन्होंने स्टेन पर कई गंभीर आरोप लगाए. अब्दु रोजिक के अनुसार, फिनाले के लिए स्टैन की अम्मी के साथ तस्वीर ना लेने के चलते रैपर उनसे नाराज हो गए थे. इसके बाद स्टैन ने अब्दु से फोन पर बात करना भी बंद कर दिया. म्यूजिक लेबल, कोलैबरेशन के लिए एमसी स्टैन और उन्हें एक साथ लाना चाहते थे लेकिन स्टैन ने इसके लिए भी मना कर दिया. इतना ही नहीं, अपनी इस पोस्ट में रैपर पर इल्जाम लगाते हुए अब्दु ने कहा था कि बेंगलुरु के कॉन्सर्ट में स्टैन की टीम के लोगों ने उनकी गाड़ी का कांच तोड़ने और उनके साथ मारपीट करने की कोशिश भी की थी. हालांकि, छोटे भाईजान के इन आरोपों को रैपर की टीम ने 'बकवास' बताया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
MC Stan के इस करीबी ने रैपर के खिलाफ उगला जहर, Abdu Rozik संग झगड़े का बताया सारा सच