फिल्म जगत के लिए हाल ही में एक दुखद खबर सामने आई है. मशहूर एक्ट्रेस और निर्माता कविता चौधरी ये दुनिया छोड़कर चली गई हैं. उन्होंने अमृतसर में आखिरी सांस ली है. बताया जा रहा है कि कविता को कल रात दिल का दौरा पड़ा था, जिसके कारण उनका निधन हो गया है. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस के साथ-साथ कई फिल्मी सेलेब्रिटीज भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शोक जाहिर करते दिख रहे हैं. कविता चौधरी ने कई टीवी शोज में यादगार परफॉर्मेंसेस दी हैं और इसके साथ ही वो बतौर निर्माता भी कई हिट प्रोजेक्ट्स कर चुकी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 67 वर्षीय कविता चौधरी की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया और यहां पर एक्ट्रेस की दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 16 फरवरी को ही एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार शिवपुरी, अमृतसर में कर दिया गया है. इस मुश्किल घड़ी में सभी कविता के परिवार के साथ खड़े हैं. एक्ट्रेस के फैंस से लेकर इंडस्ट्री के लोगों ने इस दुखद खबर पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दुख जाहिर किया है. सभी ने एक्ट्रेस की आत्मा की शांति की कामना की है. ये भी पढ़ें- टीवी एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, हमास आतंकवादियों ने की बहन और जीजा की हत्या
बता दें कि कविता चौधरी ने 'योर ऑनर' और 'आईपीएस डायरीज' जैसे बनाए थे. एक्ट्रेस दूरदर्शन के शो 'उड़ान' की वजह से मशहूर हो गई थीं. 'उड़ान' में कविता ने आईपीएस अधिराकी 'कल्याणी' का रोल निभाया था और उन्हें घर-घर में पसंद किया जाने लगा था. उस वक्त कविता कई बड़े विज्ञापनों का चेहरा भी थीं. उनका जाना इंडस्ट्री के लिए किसी बड़े नुकसान से कम नहीं है. वो सिर्फ एक्ट्रेस ही बल्कि निर्माता भी थीं. वो कई बड़े प्रोजेक्ट्स से जुड़ी रहकर इंडस्ट्री में एक्टिव थीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

TV Actress Kavita Chaudhary Passed Away
मशहूर एक्ट्रेस Kavita Chaudhary का हार्ट अटैक से निधन, शोक में डूबी इंडस्ट्री